ETV Bharat / state

लोहरदगाः नशे में धुत युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 1:01 PM IST

लोहरदगा में नशे में धुत युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

youth commits suicide in lohardaga
कुडू़ थाना

लोहरदगा: जिले के कुडू़ थाना क्षेत्र में वाहन चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में युवक ने आत्महत्या कर ली. हालांकि पारिवारिक विवाद के मामले को लेकर भी लोग चर्चा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी दलबदल मामला: झारखंड विधानसभा की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी

नशे में लगाई फांसी

जिले के हाताटोली गांव के रहने वाले रतिया मुंडा के 30 वर्षीय पुत्र अजय मुंडा ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. अजय ने घर के कमरे में ओढ़नी के सहारे फांसी का फंदा बनाया था. अजय मुंडा की पत्नी रेखा देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति पिकअप वाहन चलाते थे. कल रात काफी देर से घर आए थे और नशे में भी थे. घर आकर चुपचाप सो गए. इसी बीच रात 2:00 बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि अजय मुंडा फांसी के फंदे से झूल रहे हैं.

पुलिस ने जांच की शुरू

परिजनों ने शव को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मंगलवार को हाताटोली पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोग के अनुसार पारिवारिक विवाद में मृतक ने ऐसा कदम उठाया है. कई बार अजय के घर में विवाद होता रहता था. पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए घटना के उद्भेदन में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.