ETV Bharat / state

लोहरदगा में संदेहास्पद अवस्था में मिला युवक का शव, जहर देकर मारने की आशंका

author img

By

Published : Nov 16, 2020, 6:30 PM IST

लोहरदगा के बराठपुर गांव में एक युवक का शव बंद कमरे में मिला. उसे एक दिन पहले पड़ोसियों ने जान से मारने की धमकी दी थी. उसके परिजनों को शक है कि युवक को जहर देकर मारा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

dead-body-of-young-man-found-in-suspicious-condition-in-lohardaga
शव बरामद

लोहरदगा: जिले में सदर थाना क्षेत्र के बराठपुर गांव निवासी हरिचरण लोहरा के बेटे अंकेश लोहरा (23 वर्ष) का शव बंद कमरे से बरामद हुआ है. अंकेश लोहरा का एक दिन पहले ही पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था. पड़ोसियों ने अंकेश को जान से मारने की धमकी दी थी. अंकेश रविवार को अपने पुराने घर से यह कह कर निकला था कि वह नए घर में सोने जा रहा है, जिसके बाद से अंकेश को किसी ने नहीं देखा था.

इसे भी पढ़ें:- लोहरदगा ने नक्सलियों ने की एक युवक की हत्या, मौके पर छोड़ा पर्ची और केन बम

सोमवार को जब अंकेश पुराने घर से नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जब परिजन नए घर में पहुंचे तो वहां अंकेश का कमरा अंदर से बंद पाया. किसी तरह से खिड़की तोड़कर जब परिजन अंदर गए तो वहां अंकेश को बेड पर मृत पाया. उसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों को संदेह है कि अंकेश को किसी प्रकार से जहर देकर मारा गया है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.