ETV Bharat / state

Murder in Lohardaga: शख्स ने बच्चे को कुएं में फेंका, हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2023, 10:28 AM IST

Murder in Lohardaga child died after thrown into well on mutual enmity
डिजाइन इमेज

लोहरदगा में बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. एक शख्स ने बच्चे को कुएं में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरा मामला बगड़ू थाना क्षेत्र का है.

लोहरदगा: पहले तो बच्चे को चॉकलेट देकर अपने साथ ले गया. उसके बाद बड़ी ही बेरहमी से उसके साथ हत्या की वारदात घटना को अंजाम दिया. बच्चे की हत्या की सूचना मिलने के बाद गांव में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसे देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई. पुलिस की कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. लेकिन पुलिस भी हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Koderma: कोडरमा में संदेहास्पद परिस्थितियों में युवक की मौत, कुएं से शव हुआ बरामद

पुलिस ने तत्काल आरोपी को किया गिरफ्तारः जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव में मीर मुहम्मद के पुत्र मीर फारूख ने ओपा गांव के किशोर महली के पुत्र आशीष महली को बड़ी बेरहमी से कुएं में फेंक दिया. जिससे आशीष की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद बगड़ू थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी मीर फारुख को हिरासत में ले लिया. इसके बाद मीर फारुख की निशानदेही पर कुएं से बच्चे का शव बरामद किया गया. इस घटना के पीछे की वजह अभी खुलकर सामने नहीं आई है. गांव में किसी भी तनावपूर्ण स्थिति को रोकने को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस बारीकी से एक-एक बिंदु की जांच कर रही है. पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान भी दर्ज किया है.

इस बाबत बगड़ू थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा का कहना है कि बच्चे की हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. आरोपी ने पूछताछ में बच्चे की हत्या किए जाने की बात स्वीकार की है. लेकिन पूरी पूछताछ खत्म होने के बाद ही हत्या के पीछे की वजह साफ हो पाएगी. फिलहाल आपसी विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. लेकिन हम हर एंगल पर जांच कर अग्रतर कार्रवाई कर रहे हैं.

आशीष महली हिसरी गांव में अपने मामा नागेंद्र महली के घर में रह रहा था. वो शनिवार को फुटबॉल मैच देखने के लिए गांव के किनारे स्थित मैदान गया था. जहां पर मीर फारुख भी पहुंचा था. उसने बच्चे को चॉकलेट देकर अपने पास बुलाया, इसके बाद उसे गांव से दूर ले गया. जहां पर उसने आशीष को एक कुएं में फेंक दिया. इसके बाद वहां से आरोपी फरार हो गया. जब काफी देर बाद बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.