ETV Bharat / state

लोहरदगा पुलिस के हत्थे चढ़े जेपीसी के सब जोनल कमांडर सहित दो उग्रवादी, तीन मोबाइल भी बरामद

author img

By

Published : Aug 3, 2023, 9:53 PM IST

police arrested JPC Sub zonal commander
police arrested JPC Sub zonal commander

लोहरदगा में पांव पसारने की कोशिश कर रहे झारखंड प्रस्तुति कमेटी उग्रवादी संगठन को तगड़ा झटका लगा है. पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड प्रस्तुति कमेटी के सब जोनल कमांडर सहित दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.

वशिष्ठ नारायण सिंह, एसडीपीओ

लोहरदगा: पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता पाई है. झारखंड प्रस्तुति कमेटी के सब जोनल कमांडर सहित सहित दो उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन उग्रवादियों की तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी. इन पर कई मामले दर्ज हैं. जिसमें लातेहार में दो मामला और लोहरदगा में एक मामला शामिल है. पुलिस की टीम ने तीन मोबाइल फोन के साथ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: टीएसपीसी के दो उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार, ठेकेदारों से लेवी वसूलने की थी तैयारी

विशेष टीम ने उग्रवादियों को पकड़ा: लोहरदगा पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक अभियान दीपक कुमार पांडे और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में जेपीसी उग्रवादी संगठन के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इन उग्रवादियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा. गिरफ्तार उग्रवादियों में पलामू जिला के सतबरवा थाना क्षेत्र के सिंदुरिया लहलहे गांव निवासी पुरुषोत्तम तिवारी का पुत्र अभिमन्यु उर्फ कुंदन तिवारी उर्फ आशुतोष कुमार तिवारी और लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के सेमरडीह गांव निवासी रबुल अंसारी का पुत्र मुबारक अंसारी शामिल है. इनके पास से पुलिस ने दो स्मार्टफोन और एक की-पैड मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

10 लाख रुपए की मांगी लेवी: गिरफ्तार उग्रवादियों ने लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के खरकी बाला टोली में निर्माणाधीन एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के मुख्य गेट पर झारखंड प्रस्तुति कमिटी के सब जोनल कमांडर अभिमन्यु के नाम से पोस्टर चिपकाकर और मुंशी के मोबाइल फोन पर फोन कर दस लाख रुपये की लेवी मांगी थी. जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उग्रवादियों की धरपकड़ को लेकर अभियान तेज कर दिया था. उग्रवादी पुलिस को लगातार चकमा दे रहे थे. इसी बीच तकनीकी शाखा की सहायता से पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. उग्रवादी संगठन के कई उग्रवादियों की तलाश पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.