ETV Bharat / state

लोहरदगा में कांग्रेस ने निकाला विजय जुलूस, मंत्री रामेश्वर उरांव ने जनता को कहा शुक्रिया

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 8:06 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव लोहरदगा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में विजय जुलूस भी निकाला, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया.

Congress organized victory procession in Lohardaga
कांग्रेस ने निकाला विजय जुलूस

लोहरदगा: जिले के नवनिर्वाचित विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के रविवार को लोहरदगा पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कांग्रेस मुख्यालय राजेंद्र भवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें ढोल-नगाड़ों के बीच नेताओं उनका अभिनंदन किया गया. रामेश्वर उरांव के साथ राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

लोहरदगा में मंत्री रामेश्वर उरांव के स्वागत में विजय जुलूस भी निकाला गया. जिसमें ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया. शहरी क्षेत्र के अलग-अलग रास्तों से होकर गुजरे इस विजय जुलूस में नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का भी उत्साह देखते ही बन रहा था. रामेश्वर उरांव और धीरज प्रसाद साहू ने इस दौरान आम जनता का आभार व्यक्त किया.

इसे भी पढे़ं:- रघुवर सरकार ने उड़ाया सिर्फ हाथी, नहीं किया कोई विकास: रामेश्वर उरांव

मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि उन्होंने जनता से जो वादे किए हैं, अब उन्हें पूरा करने का समय आ चुका है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में घूम-घूम कर उनके समस्याओं का समाधान किया जाएगा. डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि यदि वह कहीं गलती करते हैं तो लोग उन्हें बताएं, वह उस गलती को सुधार कर विकास को गति देने का काम किया जाएगा.

Intro:jh_loh_02_vijay julus_pkg_jh10011
स्टोरी-लोहरदगा में निकला भव्य विजय जुलूस, झारखंड सरकार के मंत्री और राज्य सभा सांसद हुए शामिल
... कांग्रेस ने स्वागत समारोह का भी किया आयोजन, नेताओं ने विकास का किया वादा
बाइट- डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक, लोहरदगा
बाइट- धीरज प्रसाद साहू, राज्यसभा सांसद
एंकर- लोहरदगा के नवनिर्वाचित विधायक झारखंड सरकार के मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के रविवार को लोहरदगा पहुंचने पर भव्य रूप से कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. कांग्रेस मुख्यालय राजेंद्र भवन में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें ढोल-नगाड़ों के बीच नेताओं का अभिनंदन किया गया. विभिन्न संगठनों और क्षेत्र से आए हुए लोगों ने दोनों ही नेताओं का भव्य रुप से स्वागत किया. राज्यसभा सांसद का आभार जताया कि उन्होंने एक स्थाई सरकार के निर्माण को लेकर कांग्रेस पार्टी को एक मजबूती प्रदान की. डॉ. रामेश्वर उरांव का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने जनता से किए वायदे को निभाने के लिए अब कदम बढ़ा दिया है.


इंट्रो- इस सम्मान समारोह के उपरांत शहरी क्षेत्र में भव्य रुप से विजय जुलूस का आयोजन भी किया गया. इस विजय जुलूस में ढोल-नगाड़ों की गूंज डीजे की धुन और गीत संगीत के बीच लोग नाचते-गाते नजर आए. शहरी क्षेत्र के अलग-अलग रास्तों से होकर गुजरे इस विजय जुलूस में नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का भी उत्साह देखते ही बन रहा था. विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव के अलावे राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू विजय जुलूस में शामिल हुए. सभी ने आम जनता और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. नेताओं ने कहा कि उन्होंने जनता से जो वायदे किए हैं, अब उन्हें पूरा करने का समय आ चुका है. हरे क्षेत्र में घूम-घूम कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. विकास के लिए लोहरदगा को राज्य में मॉडल के रूप में स्थापित किया जाएगा. डॉ. रामेश्वर उन्होंने कहा कि यदि वह कहीं गलती करते हैं तो लोग उन्हें बताएं, वह उस गलती को सुधार कर विकास को गति देने का काम करेंगे. पिछली बातों को भूल जाने की जरूरत है. अब हमें नई शुरुआत करनी है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि अब वायदे को अमल में लाने का समय आ चुका है. चुनाव में जीत के लिए यहां के मतदाता और जनता आभार के पात्र हैं. हम विकास को गति देने को लेकर आप काम करेंगे. विजय जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं की सहभागिता रही. सभी झूमते गाते हुए विजय जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे. आतिशबाजी और मिठाइयों का दौर भी खूब चला.


Body:इस सम्मान समारोह के उपरांत शहरी क्षेत्र में भव्य रुप से विजय जुलूस का आयोजन भी किया गया. इस विजय जुलूस में ढोल-नगाड़ों की गूंज डीजे की धुन और गीत संगीत के बीच लोग नाचते-गाते नजर आए. शहरी क्षेत्र के अलग-अलग रास्तों से होकर गुजरे इस विजय जुलूस में नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का भी उत्साह देखते ही बन रहा था. विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव के अलावे राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू विजय जुलूस में शामिल हुए. सभी ने आम जनता और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. नेताओं ने कहा कि उन्होंने जनता से जो वायदे किए हैं, अब उन्हें पूरा करने का समय आ चुका है. हरे क्षेत्र में घूम-घूम कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. विकास के लिए लोहरदगा को राज्य में मॉडल के रूप में स्थापित किया जाएगा. डॉ. रामेश्वर उन्होंने कहा कि यदि वह कहीं गलती करते हैं तो लोग उन्हें बताएं, वह उस गलती को सुधार कर विकास को गति देने का काम करेंगे. पिछली बातों को भूल जाने की जरूरत है. अब हमें नई शुरुआत करनी है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि अब वायदे को अमल में लाने का समय आ चुका है. चुनाव में जीत के लिए यहां के मतदाता और जनता आभार के पात्र हैं. हम विकास को गति देने को लेकर आप काम करेंगे. विजय जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं की सहभागिता रही. सभी झूमते गाते हुए विजय जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे. आतिशबाजी और मिठाइयों का दौर भी खूब चला.


Conclusion:कांग्रेस की ओर से लोहरदगा में भव्य विजय जुलूस का आयोजन किया गया. लोहरदगा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू इस विजय जुलूस में शामिल हुए. लोग झूमते गाते हुए विजय जुलूस में कांग्रेस की जीत का जश्न मना रहे थे. खूब मिठाइयां भी बांटी गई. आतिशबाजी भी खूब हुई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.