ETV Bharat / state

लोहरदगा में चार टुकड़ों में मिला युवक का शव, 15 अक्टूबर से था लापता

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 11:12 AM IST

लोहरदगा में युवक का शव जंगल से बरामद हुआ है. युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को चार टुकड़ों में काटकर जंगल में दफना दिया गया था. युवक विगत 15 अक्टूबर से लापता था. पुलिस युवक की बरामदगी को लेकर लगातार जांच कर रही थी. इसी बीच पुलिस को युवक का शव मिला है.

dead body found in four pieces in Lohardaga
युवक का शव बरामद

लोहरदगा: जिले में अपराध चरम पर है. हत्या की घटनाएं लगातार हो रही हैं. लोग डरे हुए हैं. लोहरदगा में फिर एक बार एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. युवक का शव चार टुकड़ों में बरामद हुआ है. युवक विगत 15 अक्टूबर से लापता था. युवक के शव को जंगल से जमीन में चार अलग-अलग स्थानों में दफनाया हुआ बरामद किया गया है, जिस तरीके से युवक का शव मिला है, उसके बाद पुलिस के होश उड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें-बोकारो में तथाकथित भूख से तीन लोगों की मौत पर हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

अपहरण कर की गई है हत्या

जिले के कुडू थाना क्षेत्र के उडूमुडु गांव निवासी विकास उरांव विगत 15 अक्टूबर से लापता हो गया था. इसके बाद से विकास का कोई पता नहीं चल पा रहा था. पुलिस लगातार विकास की बरामदगी को लेकर प्रयास कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की. पूछताछ के क्रम में पुलिस को जानकारी हुई कि विकास का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई है. लाश को चार टुकड़ों में काटकर जंगल में अलग-अलग स्थानों में दफना दिया गया. इसके बाद पुलिस ने कैरो थाना क्षेत्र के अंबवा जंगल से विकास का शव बरामद किया. पुलिस इस मामले में अब भी जांच कर रही है.

मामले में अब तक दो लोगों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. विगत दिनों झारखंड नव निर्माण दल के कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए विकास की सकुशल बरामदगी नहीं होने की स्थिति में कुडू थाना का घेराव करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद पुलिस और भी ज्यादा सक्रिय हो गई थी. विकास लोहरदगा जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी का देवर भी था. इस घटना से लोगों के होश उड़ गए हैं. पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.