ETV Bharat / state

लोहरदगा में बाइकर्स गैंग सक्रिय, दो लोगों का मोबाइल छीना

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 10:44 PM IST

लोहरदगा में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गया है. आए दिन मोबाइल छिनतई की घटना हो रही है. पिछले 24 घंटे के भीतर बाइकर्स गैंग ने लोहरदगा में दो लोगों के साथ मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि अपराधी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

Bikers gang active in Lohardaga
बाइकर्स गैंग सक्रिय

लोहरदगा: जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. उसके बावजूद अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. हाल के दिनों में सड़क पर चलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. लोगों को डर सताने लगा है कि पता नहीं कब कौन बाइकर आकर उनकी मोबाइल छीन कर ले जाए. पिछले 24 घंटे के भीतर बाइकर्स गैंग ने लोहरदगा में दो लोगों के साथ मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि अपराधी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

इसे भी पढे़ं: इटकी थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल में युवक की पत्थर से कूच कर हत्या, ट्रैक पर मिला एक और शव

लोहरदगा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के भीतर दो मोबाइल छिनतई की घटना हुई है. मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने सड़क पर चल रहे दो लोगों का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. पहली घटना लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बलदेव साहू महाविद्यालय के पास की है, जहां पैदल चल रहे एक युवक की मोबाइल को मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने छीन लिया. जब तक वह युवक कुछ समझ पाता तब तक मोटरसाइकिल सवार फरार हो चुका था. दूसरी घटना शहर के पतराटोली की है, जहां पर नवीन कुमार नामक एक व्यक्ति की मोबाइल को मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी छीन कर फरार हो गए. घटना के समय वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल का नंबर नोट कर लिया है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. कुछ दिनों पहले लोहरदगा शहरी क्षेत्र में एक महिला पत्रकार के साथ मोबाइल छीनने की घटना बाइकर गैंग द्वारा की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची के रहने वाले दो अपराधियों को धर दबोचा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.