ETV Bharat / state

लड़की को पहले उतारा मौत के घाट, फिर शव को जलाने की कोशिश

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 10:48 PM IST

लोहरदगा में युवती की हत्या किए जाने के बाद शव को जलाने की कोशिश हुई है (Attempt to burn dead body after murder of girl ). इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Attempt to burn dead body after murder of girl
Attempt to burn dead body after murder of girl

लोहरदगा: जिले में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है. इसमें शख्स ने एक युवती की हत्या के बाद उसके शव को जलाने की कोशिश की (Attempt to burn dead body after murder of girl ). पुलिस ने शव को बरामद कर लिया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है, साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई भी कर रही है.

ये भी पढ़ें: जंगल में नग्न अवस्था में मिला युवक-युवती का शव, हत्या की आशंका


लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के खखपरता से एक युवती का शव बरामद किया गया है. युवती की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई है. हालांकि पूरा शव नहीं जला लड़की का सिर्फ चेहरा ही जल पाया है. शव मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. शव का बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके बाद भी यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवती की हत्या कैसे हुई है और युवती के साथ दुष्कर्म भी किया गया है या फिर नहीं.

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि सदर थाना क्षेत्र के खखपरता गांव स्थित झालो टोंगरी में एक युवती का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद सदर थाना के प्रभारी थानेदार पंकज शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई की युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया है. हालांकि इसमें युवती की हत्या करने वाले अपराधी को कामयाबी नहीं मिली. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती के साथ दुष्कर्म की घटना भी हुई है या फिर नहीं. इस मामले में एसपी आर राम कुमार का कहना है कि पुलिस ने सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.