ETV Bharat / state

लोहरदगा: दुकान के बाहर ताला, भीतर हो रहा था व्यापार, नगर परिषद की टीम ने किया सील

author img

By

Published : May 5, 2021, 4:22 PM IST

लोहरदगा शहरी क्षेत्र की कई दुकानों में प्रतिबंध के बावजूद कारोबार हो रहा था. इसकी जानकारी नगर परिषद की टीम को मिली थी. नगर परिषद की ओर से मामले में त्वरित कार्रवाई की गई.

City council and district administration sealed many shops in lohardaga
नगर परिषद और जिला प्रशासन ने कई दुकानों को किया सील

लोहरदगा: राज्य सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश के उल्लंघन, आंशिक लॉकडाउन और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन को नहीं मानना लोहरदगा में दुकानदारों को भारी पड़ गया. नगर परिषद और जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए छह दुकानों को सील किया है. साथ ही कई दुकानों पर जुर्माना भी लगाया है. इन दुकानों में बाहर से ताला लगाकर अंदर व्यापार किया जा रहा था. प्रशासन की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बढ़ने के आसारः क्या स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में और बढ़ेंगी पाबंदियां?

प्रतिबंध के बावजूद हो रहा था कारोबार
लोहरदगा शहरी क्षेत्र की कई दुकानों में प्रतिबंध के बावजूद कारोबार हो रहा था. इसकी जानकारी नगर परिषद की टीम को मिली थी. नगर परिषद की ओर से मामले में त्वरित कार्रवाई की गई. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सदर अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा, सिटी मैनेजर विजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों में कुछ दुकानदार बाहर से दुकान में ताला लगाकर अंदर ग्राहकों को बैठाकर सामान बेच रहे थे.

इन पर की कार्रवाई

इस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने कई दुकानों को सील कर दिया. साथ ही एक दुकान पर पांच हजार का जुर्माना लगाते हुए सील करने की कार्रवाई की गई. इस दौरान शहर के बालिका विद्यालय के पास स्थित स्टूडेंट बुक डिपो, शास्त्री चौक थाना रोड स्थित आरजी नेक्स्ट, सोमवार बाजार स्थित जूता दुकान, शहर के अपर बाजार स्थित कपड़ा दुकान सहित कई दुकानों में कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.