ETV Bharat / state

Accident In Latehar: लातेहार के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ, दो अलग-अलग सड़क हादसों में युवक की मौत, दो गंभीर रूर से घायल

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 3:56 PM IST

लातेहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. ताजा मामला बालूमाथ थाना क्षेत्र का है. जहां बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से युवक की जान चली गई है. वहीं मनिका इलाके में एक अन्य सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-March-2023/jh-lat-accident-jh10010_07032023133506_0703f_1678176306_1094.jpg
Road Accident In Latehar

लातेहारः जिले के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ. जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सड़क दुर्घटना में मृतक युवक की पहचान संदीप कुमार यादव के रूप में हुई है. मृतक बालूमाथ थाना क्षेत्र के केरी गांव का रहने वाला था. वहीं दूसरी घटना में घायल हुए दोनों युवक लातेहार के पोचरा गांव के रहने वाले हैं.

ये भी पढे़ं-Accident in Latehar: लातेहार में ऑटो पलटने से हादसा, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

बालूमाथ में ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौतः पहली दुर्घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के भगेया चौक के निकट हुई. जहां बालूमाथ से अपने घर केरी जा रहे बाइक सवार युवक संदीप कुमार यादव को कोयला लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में संदीप की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए बालूमाथ सड़क को जाम कर दिया था. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही बालूमाथ अंचलाधिकारी आफताब आलम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर सड़क जाम हटवाया. इस दौरान मृतक के परिजनों को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सहयोग राशि भी उपलब्ध कराई गई.
पतकी में वाहन की चपेट में बाइक सवार दो युवक घायलः सड़क दुर्घटना की दूसरी घटना मनिका थाना क्षेत्र के पतकी जंगल के निकट हुई. जिसमें एनएच 75 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को धक्का मार दिया. जिसमें दोनों घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए मनिका अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद में दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. दोनों युवक सदर थाना क्षेत्र के पोचरा गांव के रहने वाले हैं.
जिले में लगातार हो रही है सड़क दुर्घटनाः लातेहार जिले में सड़क दुर्घटना के मामलों में इन दिनों काफी वृद्धि हुई है. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब जिले के किसी प्रखंड में सड़क दुर्घटना के मामले सामने ना आए हों. हालांकि जिला परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा लगातार लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट की जांच की जा रही है. इसके बावजूद वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना लगातार हो रही हैं.
सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपीलः इधर, लातेहार एसपी अंजनी अंजन और जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते वक्त दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें. वहीं अभिभावकों से भी अपील की गई है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी भी सूरत में वाहन चलाने की अनुमति न दें. वहीं चार पहिया वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट लगाने और नियंत्रित गति से वाहन चलाने की अपील की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.