ETV Bharat / state

लातेहार: डायन बिसाही का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट, 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:22 PM IST

लातेहार के लूटी गांव में एक आदिवासी महिला के साथ डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट की गई. घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. किसी तरह उसने थाना पहुंचकर गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

woman-assaulted-by-accusing-witch-in-latehar
महिला के साथ मारपीट

लातेहार: जिले के आरागुंडी पंचायत अंतर्गत लूटी गांव में एक आदिवासी महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर कुछ ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. इस संबंध में लातेहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


इसे भी पढे़ं: लातेहारः नशे में दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, साइकिल की चाबी था विवाद

लूटी गांव निवासी एक महिला ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही सरजू उरांव और उसके परिवार के सदस्य कई दिनों से डायन कह कर प्रताड़ित कर रहा था, रविवार को अचानक सरजू उरांव उसके घर आया और उसे पकड़कर गांव से थोड़ी दूर ले गया और मारपीट शुरू कर दी. घटनास्थल पर मौजूद सरजू के परिजनों ने भी महिला की पिटाई की, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद महिला को मृत समझकर सरजू उरांव और उसका परिवार उसे वहीं छोड़कर भाग गया.



5 लोगों पर प्राथमिकी
घटना के बाद पीड़िता लातेहार सदर थाना पहुंची और सरजू उरांव समेत 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है, आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.


इसे भी पढे़ं: लातेहार: कोयला व्यवसाई पर अपराधियों ने चलाई गोली, बाल- बाल बचे जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू



जागरूकता की है भारी कमी
लातेहार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जागरूकता की भारी कमी है. ग्रामीणों के मन में आज भी डायन बिसाही और ओझा गुनी जैसे अंधविश्वास का डर बना हुआ है. अंधविश्वास की चपेट में आकर अक्सर ग्रामीण प्रताड़ित भी होते हैं. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा समय-समय पर अंधविश्वास को खत्म करने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.