ETV Bharat / state

लातेहार में दो किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर लातेहार पुलिस को मिली सफलता

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 7:50 PM IST

Two Opium Smugglers Arrested In Latehar
Opium Smugglers In Police Custody

लातेहार पुलिस ने दो किलाे अफीम के साथ दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया (Two Smugglers Arrested With Two KG Opium) है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए वाहन जांच अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली है.

लातेहार. लातेहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को दो तस्करों को अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया (Two Opium Smugglers Arrested In Latehar) है. पुलिस ने इनके पास से दो किलोग्राम अफीम भी बरामद किया है. गिरफ्तार तस्कर दिलीप कुमार साहू और प्रदीप कुमार लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरियाम गांव के रहने वाले हैं.

ये भी पढे़ं-लातेहार पुलिस ने 15 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट, किसान की तलाश

वाहन जांच अभियान में पकड़े गए तस्करः दरअसल लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के सासंग गांव की ओर से चंदवा की ओर एक कार पर सवार होकर अफीम तस्कर जा रहे हैं. एसपी को मिली सूचना के आधार पर चंदवा बीडीओ के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों की एक टीम बनाई गई. टीम के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान कार पर सवार दो युवकों को रोक कर कार की तलाशी ली गई . इस दौरान कार में एक गुप्त स्थान बनाकर वहां एक बैग में अफीम छुपा कर रखा पाया गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले (Opium Smugglers Caught During Vehicle Checking) लिया. इनके पास से लगभग 27 हजार रुपए भी बरामद हुए.

आपराधिक इतिहास रहा है दोनों तस्करों काः इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों का आपराधिक इतिहास रहा है. अफीम की तस्करी के मामले में उक्त दोनों अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं. वर्तमान में दोनों जमानत पर जेल से बाहर थे, लेकिन दोनों ने अपना रास्ता नहीं बदला. जेल से निकलने के बाद फिर से अफीम की तस्करी में लग गए थे. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों अपराधियों से पुलिस ने गहन पूछताछ की. जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त हुई हैं. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की योजना बना रही है.

बालूमाथ बारियातू और हेरहंज अफीम तस्करों का सॉफ्ट टारगेटः लातेहार जिले का बालूमाथ बारियातू और हेरहंज प्रखंड अफीम तस्करों का केंद्र बिंदु रहा है. हालांकि चंदवा और मनिका प्रखंड में भी अफीम तस्करों की चहलकदमी देखी जाती है. इधर पिछले कुछ वर्षों से पुलिस की सक्रियता के कारण अफीम तस्करों की चहलकदमी काफी हद तक कम हुई है.

टीम में ये थे मौजूदः अपराधियों के खिलाफ छापामारी में पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, पुलिस अधिकारी दिव्य प्रकाश, त्रिलोकी सिंह, निरंजन चौधरी, संतोष सिंह, राजेंद्र कुमार, विजय नारायण तिवारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका प्रमुख रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.