ETV Bharat / state

लातेहार में दो केन बम बरामद, नक्सलियों ने जंगल में छुपाकर रखा था बम

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 8:42 PM IST

लातेहार में दो केन बम बरामद किया गया है. पुलिस ने हेरहंज थाना क्षेत्र के बिजरा जंगल से इन दोनों बम को रिकवर किया है. इसके बाद से सुरक्षा बल जंगल में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

two-cane-bombs-recovered-hidden-by-naxalites-in-latehar-herhanj-police-station
लातेहार में दो केन बम बरामद

लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सलियों के छुपाए दो केन बम को बरामद किया है. दोनों बम जिला के हेरहंज थाना (Herhanj Police Station) क्षेत्र के बिजरा जंगल से बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में 25 सीरीज बम बरामद, नक्सलियों के निशाने पर थी पुलिस

लातेहार में नक्सलियों के छुपाए दो केन बम बरामद किए गए हैं. इस मामले को लेकर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि हेरहंज के बिजरा के जंगल में नक्सलियों ने केन बम छुपाकर रखे हैं. इसी सूचना पर सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान जंगल में एक नाला के बीच में पुलिस ने केन बम को बरामद कर लिया. बताया गया कि बरामद दोनों केन बम सात-सात किलोग्राम के थे, जो काफी खतरनाक थे. दोनों बम को जंगल में ही पुलिस की टीम के द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया. बम मिलने के बाद से सुरक्षा बल जंगल में सर्च अभियान चला रहे हैं.

लातेहार में उग्रवादियों के खिलाफ लगातार छापामारी
जिला एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस के द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को भी पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर नक्सलियों के छुपाए केन बम को बरामद किया है.

एसपी की रणनीति से उग्रवादियों की टूटी कमर
लातेहार एसपी अंजनी अंजन के सफल नेतृत्व में इन दिनों लातेहार में उग्रवादियों को लगातार नुकसान हो रहा है. कुछ दिन पूर्व भी एसपी को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर मनिका के जंगल से 25 बम बरामद किए थे. इसके अलावा जेजेएमपी के 12 से अधिक उग्रवादियों की गिरफ्तारी भी पिछले तीन महीने के अंदर ही हुआ है. लातेहार में बम मिलने के बाद पुलिस का सर्च ऑपरेशन तेज किया गया है.

Last Updated :Jan 29, 2022, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.