ETV Bharat / state

नक्सली संगठन टीएसपीसी ने अपराधियों पर साधा निशाना, संगठन को बदनाम करने वालों पर कार्रवाई की कही बात

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 9:16 AM IST

लातेहार में एक तरफ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जा रहे अपराधी यह कबूल कर रहे हैं कि नक्सली संगठन टीएसपीसी के साथ उन लोगों का गठजोड़ है. वहीं दूसरी ओर नक्सली संगठन टीएसपीसी इस आरोप को पूरी तरह भ्रामक बता रहा है.

TSPC Naxalite organization targeted criminals in latehar
TSPC Naxalite organization targeted criminals in latehar

लातेहार: अपराधियों के द्वारा टीएसपीसी नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूले जाने की लगातार घट रही घटना के बाद टीएसपीसी की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गई है. विज्ञप्ति के माध्यम से संगठन के द्वारा कहा गया है कि इन दिनों कुछ अपराधियों के द्वारा टीएसपीसी संगठन को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि संगठन का किसी भी अपराधियों से कोई संबंध नहीं है. टीएसपीसी के द्वारा जारी किए गए विज्ञप्ति में चार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी भी दी गई है.

ये भी पढ़ें: संगठन छोड़ अपराधी बन रहे हैं नक्सली, गिरोह बनाकर कई वारदातों को दे रहे हैं अंजाम

दरअसल, लातेहार जिले में इन दिनों अपराधी संगठन सक्रिय हो गए हैं. हालांकि पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को लगातार गिरफ्तार भी किया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधी पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने ये बयान दे रहे हैं कि नक्सली संगठन टीएसपीसी से उनका गठजोड़ है और टीएसपीसी के कमांडरों के नाम पर लेवी की वसूली की जा रही है. हाल के दिनों में अपराधी संगठनों से जुड़े अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद इस प्रकार के मामले भी सामने आए. गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा पुलिस को बताया जाता है कि नक्सली संगठन टीएसपीसी और अपराधी संगठन एक दूसरे से मिलकर काम कर रहे हैं.

TSPC Naxalite organization targeted criminals in latehar
TSPC की प्रेस विज्ञप्ति

संगठन ने विज्ञप्ति जारी कर अपराधियों के गठजोड़ का किया खंडन: इधर, टीएसपीसी के प्रवक्ता कामरेड जितेंद्र जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नक्सली संगठन टीएसपीसी और अपराधी संगठनों के गठजोड़ की बात को पूरी तरह भ्रामक बताया गया है. विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि कुछ अपराधी इन दिनों नक्सली संगठन टीएसपीसी को बदनाम करना चाहते हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि संगठन को भी सूचना है कि कुछ लोग संगठन के नाम पर व्यवसायियों और संवेदको को धमका रहे हैं. संगठन के द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित भी किया गया है और ऐसे कार्य में लिप्त अपराधियों के खिलाफ संगठन कार्रवाई भी करेगी. विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया है कि संगठन इतना कमजोर नहीं हुआ है कि उन्हें अपराधियों का सहयोग लेना पड़े.

4 लोगों को किया गया है चिन्हित: टीएसपीसी संगठन के द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि संगठन के द्वारा चार लोगों को चिन्हित किया गया है. जो संगठन को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. विज्ञप्ति में सभी चिन्हित लोगों के नाम भी दर्ज हैं. जिसमें शमशाद, नंदू, भीम और मंजर का नाम शामिल है. विज्ञप्ति के माध्यम से संगठन के द्वारा कहा गया है कि इन लोगों के द्वारा संगठन को बदनाम किया जा रहा है. संगठन के नाम पर लेवी मांगी जा रही है और मजदूरों के साथ मारपीट की जा रही है.

संगठन में नवीन और रविंद्र नाम का कोई नहीं: इधर, टीएसपीसी संगठन के द्वारा कहा गया है कि जिले के महुआडांड़ समेत अन्य इलाकों में रविंद्र और नवीन के नाम से टीएसपीसी के पर्चे पर लेवी की मांग की जा रही है. जबकि संगठन में नवीन और रविंद्र नाम का कोई व्यक्ति नहीं है. वहीं, कमांडर विकेश जी के नाम से भी लेवी के लिए धमकी दी जा रही है, जबकि विकेश जी जेल में बंद है. टीएसपीसी के प्रवक्ता ने कहा कि संगठन को बदनाम करने का जो प्रयास कर रहे हैं उनके खिलाफ संगठन कड़ी कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.