ETV Bharat / state

Latehar News: हाथियों का आतंक जारी, ली एक ग्रामीण की जान

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 1:12 PM IST

लातेहार में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. पिछले दिनों भी हाथियों ने एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. साथ ही ग्रामीणों को घरों को भी ध्वस्त कर दिया था.

Latehar Elephant Terror
हाथियों के झुंड ने ली व्यक्ति की जान

देखें वीडियो

लातेहार: जिले के विभिन्न प्रखंडों में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक चरम पर है. जंगली हाथियों ने लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुंबू गांव निवासी पूसन राम नाम के व्यक्ति को मार डाला. शव रविवार को गांव से थोड़ी दूर एक जंगल से बरामद किया गया. दरअसल पूसन राम शनिवार को डोरी चुनने जंगल की ओर गया था. परंतु देर रात तक घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने रात में भी उसे ढूंढने का प्रयास किया. रविवार की सुबह ग्रामीण उसे ढूंढने जंगल की ओर गए तो उसका क्षत-विक्षत शव जंगल में पड़ा हुआ मिला.

ये भी पढ़ें: गुस्से में गजराज: लातेहार में हाथियों का आतंक, चार ग्रामीणों के घर को किया ध्वस्त

शव को देखने से स्पष्ट लग रहा है कि जंगली हाथियों ने उसकी जान ले ली है. ग्रामीणों के अनुसार रात में जंगली हाथियों की आवाज भी सुनाई पड़ रही थी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों को भी दी. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की. शव को देखने तथा घटनास्थल का मुआयना करने के बाद वन विभाग के कर्मियों ने भी माना कि हाथी के हमले में ही व्यक्ति की मौत हुई है.

दिया गया मुआवजा: इधर घटना की छानबीन के बाद वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार और क्रिया-कर्म के लिए 40 हजार रुपये तत्काल मुआवजे के रूप में दिया गया. शेष मुआवजे की राशि को सरकारी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद देने की बात कही गई. इधर घटना के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

जंगली हाथियों का आतंक: लातेहार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आतंक इन दिनों चरम पर पहुंच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में पिछले कई दिनों से 10 से 15 हाथियों का झुंड जंगलों में भटक रहा है, जो अक्सर ग्रामीणों के जान माल का नुकसान करता है. हाथियों के द्वारा पिछले एक सप्ताह के अंतराल में 10 से अधिक घरों को ध्वस्त किया गया. जबकि एक व्यक्ति की जान भी ले ली गई. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. हाथियों का आतंक सबसे अधिक लातेहार जिले के बालूमाथ, हेरहंज, बरियातू, चंदवा, महुआडांड़ और गारू प्रखंड में है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथियों को खदेड़ने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.