ETV Bharat / state

लातेहार की सड़कों पर घूम रहे हैं 'यमराज', कह रहे लगवाओ टीका, नहीं तो बनाएंगे शिकार

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 7:11 PM IST

पूरे देश में वैक्सीनेशन जोरों पर चल रहा है, लेकिन लातेहार में टीकाकरण की रफ्तार बहुत धीमी है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति है, जिसके कारण लोग टीका लेने से डर रहे हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए युवा कांग्रेस ने नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम शुरू करवाया है. कलाकार गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करेगा.

people-are-being-made-aware-about-vaccination-in-latehar
जागरूकता अभियान

लातेहार: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के प्रति अभी भी लोगों में उदासीनता है. जागरूकता की कमी होने के कारण ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के प्रति गंभीर नहीं हो रहे हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए युवा कांग्रेस ने नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम शुरू करवाया है. विधायक रामचंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नुक्कड़ नाटक मंडली को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: लातेहार में जंगली भालू के हमले से एक व्यक्ति की मौत



लातेहार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 25% लोगों ने भी टीका नहीं लगवाया गया है. लोगों में अभी भी वैक्सीन के प्रति काफी भ्रम की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण लोग टीकाकरण कराने से डरे हुए हैं.



युवा कांग्रेस ने उठाया कदम
ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए युवा कांग्रेस ने कदम उठाया है. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आफताब आलम के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक मंडली के ओर से लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की योजना बनाई गई है. विधायक रामचंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नुक्कड़ नाटक मंडली को ग्रामीण क्षेत्रों को लिए रवाना किया.

people-are-being-made-aware-about-vaccination-in-latehar
नृत्य के माध्यम से लोगों में जागरूकता

इसे भी पढ़ें: शर्मनाकः लातेहार में 52 साल के अधेड़ ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, भेजा गया जेल

ग्रामीणों में वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम

विधायक ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी से लड़ने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है, इस आपदा काल में सभी की जिम्मेवारी है कि खुद भी वैक्सीनेशन करवाएं और अपने आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के प्रति जागरूक करें. उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक मंडली के अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं. वहीं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि भ्रम के कारण ग्रामीण टीकाकरण के प्रति उदासीन हैं, लोगों में भ्रम को खत्म करना आवश्यक है, तभी कोविड-19 की चेन को तोड़ा जा सकता है.



यमराज के साथ गांव भेजा गया नुक्कड़ मंडली
नुक्कड़ नाटक मंडली के कलाकारों में एक कलाकार ने यमराज का रूप धारण किया है. यह कलाकार लोगों को यह बता रहा है कि, जिसने भी टीकाकरण नहीं करवाया उसे वह अपना शिकार बना लेगा. जागरूकता अभियान को सफल बनाने में विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, साजन कुमार, सुरेंद्र उरांव समेत अन्य लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.