ETV Bharat / state

लातेहार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा पंचायत चुनाव, प्रशासन की तैयारी पूरी

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 8:31 PM IST

लातेहार में पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन ने कहा कि जिले में 605 मतदान केंद्र संवेदनशील और 667 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं.

Panchayat elections
लातेहार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा पंचायत चुनाव

लातेहारः राज्य निर्वाचन आयोग ने झारखंड में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के बाद सभी जिला प्रशासन और प्रत्याशी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. नक्सल प्रभावित जिला लातेहार में अधिकांश मतदान केंद्र संवेदनशील हैं, जहां निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना एक चुनौती है. हालांकि, डीसी अबु इमरान और एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि जिले में पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराया जाएगा. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

यह भी पढ़ेंःPanchayat Election 2022: पलामू में पंचायत चुनाव की तैयारी, डीसी एसपी ने दी कई अहम जानकारी

लातेहार में चारों चरणों में पंचायत चुनाव होना है. पहले चरण में लातेहार, चंदवा और सरयू प्रखंड में चुनाव होना है. वहीं, दूसरे चरण में मनिका और बरवाडीह, तीसरे चरण में बालूमाथ, बारियातू, हेरहंज और चौथे चरण में महुआडांड़ व गारू प्रखंड में चुनाव होंगे. सभी प्रखंडों में मतदान और मतगणना केंद्रों पर सभी तैयारी पूरी कर ली है.

देखें पूरी खबर

डीसी ने बताया कि जिले में मुखिया पद के 115, पंचायत समिति सदस्य के 142, जिला परिषद सदस्य के 15 और वार्ड सदस्य के 1396 पदों के लिए चुनाव होगा. इन पदों के प्रत्याशियों के लिए 502462 मतदाता वोट डालेंगे. डीसी ने कहा कि जिले में 1396 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इन मतदान केंद्रों में 605 मतदान केंद्र संवेदनशील और 667 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं. इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था रहेगी.


पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आरक्षित पद के लिए नामांकन करने वाले उम्मीदवार को जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लगाना होगा. वहीं, उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए. इसको लेकर प्रत्याशी को उम्र सत्यापन से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने होंगे. संपत्ति और आय से संबंधित जानकारी नामांकन फॉर्म भरने के समय प्रत्याशी को करना होगा. मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवारों को यह सत्यापन प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी या नोटरी के समक्ष करना होगा.


उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांग का गठन करते हुए अधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है. वहीं, एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि मतदान के दौरान सुरक्षा की पूरी व्यवस्था होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.