ETV Bharat / state

डायन का आरोप लगाकर वृद्ध महिला की पिटाई, पुलिस ने तीन आरोपियों किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 1:17 PM IST

लातेहार जिले में एक वृद्ध महिला पर डायन का आरोप लगाकर पिटाई (Old Woman Beaten In Latehar) की गई. इस मारपीट के दौरान महिला को काफी गंभीर चोट आई थी और वह गंभीर रूप से घायल भी हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज (Latehar Police Arrested Three Accused) दिया .

latehar police arrested three accused
latehar police arrested three accused

लातेहार: जिले में पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद अंधविश्वास की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को भी पुलिस ने ऐसे ही मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. तीनों आरोपियों ने हेरहंज थाना क्षेत्र के मारी गांव में एक वृद्ध महिला को डायन कह कर पिटाई (Old Woman Beaten In Latehar) की थी. जिसमें वृद्ध महिला के गंभीर रूप से घायल होने के बाद हेरहंज थाना में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया था.

इसे भी पढे़ं: ओझा गुनी के शक में अधेड़ की हत्या, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने इसे पूरी गंभीरता से लेते हुए बालूमाथ एसडीपीओ अजीत और इंस्पेक्टर शशि रंजन ने टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. तीनों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज (Latehar Police Arrested Three Accused) दिया. गिरफ्तार आरोपियों में फुलदेव गंझू, तपेश्वर गंझू तथा प्रमोद गंझू शामिल है. तीनों हेरहंज थाना क्षेत्र के मारी गांव के रहने वाले हैं.

अंधविश्वास की चपेट में न फंसे ग्रामीण- एसडीपीओ:
बालूमाथ के एसडीपीओ अजीत कुमार ने ग्रामीणों से अपील किया है कि अंधविश्वास की चपेट में आकर किसी पर ओझा गुनी का आरोप ना लगाएं. उन्होंने कहा कि ओझा गुनी अथवा भूत प्रेत जैसी कोई चीज नहीं होती है. यह पूरी तरह मन का भ्रम है. उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीण पर यदि कोई ओझा गुनी अथवा डायन भूत का आरोप लगाता है और उसे प्रताड़ित करता है तो दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बीते दिनों भी हुई थी अंधविश्वास में हत्या:
लातेहार में कुछ दिन पूर्व भी सदर थाना क्षेत्र के डटम गांव निवासी टोंक नारायण सिंह नामक व्यक्ति की हत्या अंधविश्वास के कारण हो गई थी. टोंक नारायण पर ओझा गुनी का आरोप लगाते हुए गांव के कुछ लोगों ने योजना बनाकर उनकी हत्या कर दी थी. हालांकि पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर दिया और घटना में संलिप्त सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.