ETV Bharat / state

लातेहार में ओझा-गुनी के आरोप में अधेड़ की हत्या, पत्थर और रॉड से मारकर उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 3:48 PM IST

लातेहार में ओझा-गुनी के आरोप में अधेड़ की हत्या कर दी गई. गांव वालों पहले भी उसे डायन का आरोप लगा कर प्रताड़ित किया था. बुधवार की रात जत्रा मेला से लौटने के दौरान व्यक्ति पर कुछ लोगों ने रॉड और पत्थर से हमला कर दिया और हत्या कर दी.

ओझा-गुनी के आरोप में अधेड़ की हत्या

लातेहारः वर्तमान समय में जहां मनुष्य चांद और मंगल को छू रहा है. वहीं, आज भी समाज में कई ऐसे लोग हैं जो ओझागुनी और डायन-बिसाही जैसे अंधविश्वास की जाल में फंस कर लोगों का खून बहाने से नहीं चूक रहे हैं. लातेहार में ओझागुनी के आरोप में चंदवा थाना क्षेत्र के तावापानी गांव निवासी तेजन मुंडा की हत्या डायन कर दी गई.

जानकारी देते मृतक परिजन

जानकारी के अनुसार, तेजन मुंडा ओझा का काम करता था. जिससे गांव में कोई भी घटना घटती तो लोग उसे ही घटना का जिम्मेदार मानकर उसे प्रताड़ित भी करते थे. बुधवार को गांव में जत्रा मेला लगा था. जिसमें शामिल होकर तेजन लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने पत्थर और रॉड से मारकर उसकी हत्या कर दी.

वहीं, मृतक के बेटे सुनील मुंडा ने बताया कि उसके पिता को गांव के कुछ लोग हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे. उसके पिता भगत का काम करते थे, लेकिन उनकी हत्या किसने की इसकी जानकारी उसे नहीं है. मृतक के भतीजे मोहन मुंडा ने कहा कि उन लोगों को आज घटना की सूचना मिली तो वह पुलिस को इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- बंगाल और झारखंड के टॉप नक्सली सरायकेला के कुचाई में कर रहे कैंप, नक्सली दबिश को कायम रखना है उद्देश्य

घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. हालांकि पुलिस फिलाहल मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. बता दें कि 2 माह के अंदर डायन बिसाही के आरोप में लातेहार जिले में 7 लोगों की हत्या कर दी गई है.

Intro:लातेहार में ओझा गुनी के आरोप में एक की हत्या

लातेहार. वर्तमान समय में जहां मनुष्य चांद और मंगल को छू रहा है. वही आज भी समाज में कई ऐसे लोग हैं जो ओझा गुनी और डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास के जाल में फस कर लोगों का खून बहाने से भी नहीं चूक रहे हैं. लातेहार जिले में ओझा गुनी और डांडिसाही जैसे अंधविश्वास के कारण हो रही हत्या विकराल रूप ले लिया है. बुधवार की देर रात लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के तावापानी गांव निवासी तेजन मुंडा की हत्या डायन बिसाही के आरोप में ही कर दी गई ।


Body:जानकारी के अनुसार तेजन मुंडा ओझा का काम करता था . जिससे गांव में कोई भी घटना घटती तो लोग उसे ही घटना का जिम्मेदार मानकर उसे प्रताड़ित भी करते थे. बुधवार को गांव में जत्रा मेला लगा था. जिस में शामिल होकर तेजन लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने पत्थर और रॉड से मार कर उसकी हत्या कर दी . मृतक का बेटा सुनील मुंडा ने कहा कि उसके पिता को गांव के कुछ लोग हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे. उसके पिता भगत का काम करते थे. परंतु उनकी हत्या किसने कर दी इसकी जानकारी उसे नहीं है. वही मृतक का भतीजा मोहन मुंडा ने कहा कि उन लोगों को आज घटना की सूचना मिली तो वह पुलिस को इसकी जानकारी दिए.
vo- सुनील मुंडा ,मृतक का पुत्र ---यह चेक का शर्ट पहना है--
vo- मोहन मुंडा ,मृतक का परिजन


Conclusion:घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. हालांकि पुलिस अभी संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. ज्ञात हो कि गत 2 माह के अंदर डायन बिसाही के आरोप में लातेहार जिले में 7 लोगों की हत्या कर दी गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.