ETV Bharat / state

लातेहार: मजदूर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 5:40 PM IST

लातेहार में काम कर लौट रही युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

Molestation with a Women worker in Latehar
मजदूर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म

लातेहार: लातेहार में एक मजदूर युवती के साथ पांच युवकों ने मिलकर दुष्कर्म किया है. इस घटना की सूचना पुलिस को होने के बाद पुलिस सोमवार को पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए लातेहार सदर अस्पताल ले आई है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम मजदूर युवती काम कर अपने गांव वापस लौट रही थी इसी बीच जंगल में पांच युवक पहुंचे और उसे जबरन पकड़ कर जंगल में ले गए. जंगल में पांचों युवकों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के बाद देर रात युवती अपने घर पहुंच कर मामले की जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद युवती की मां ने घटना की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरु कर दी.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे वेबिनार, कोविड-19 और लॉकडाउन के प्रभाव पर होगी चर्चा

पीड़ित युवती के पिता लॉकडाउन से पहले ही भट्ठा में काम करने बनारस गए हुए थे. लॉकडाउन के कारण वह घर वापस नहीं लौट पाए हैं. ऐसे में पीड़ित युवती ही मजदूरी करके अपने परिवार का पालन करती थी. युवती के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 8, 2020, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.