लातेहार के सीएस पर लगा अल्ट्रासाउंड करने के दौरान छेड़छाड़ का आरोप, गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 7:00 PM IST

Latehar CS accused of molestation

लातेहार सिविल सर्जन पर अल्ट्रासाउंड करने के दौरान युवतियों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. जिसके बाद लातेहार में जमकर प्रदर्शन किया गया और घंटों सड़क जाम कर दिया गया. हालांकि इस मामले में जांच की जा रही है और आरोप सीएस का कहना है कि अगर वे दोषी पाए जाएंगे तो हर सजा भुगतने के लिए तैयार हैं.

लातेहार: सिविल सर्जन डॉक्टर एचसी महतो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों ने लगभग आधा घंटा तक एनएच 75 को जाम रखा. हालांकि बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटा दिया. दरअसल, सिविल सर्जन डॉक्टर एचसी महतो पर सदर थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग युवतियों ने अल्ट्रासाउंड के दौरान गलत हरकत करने का आरोप लगाया था और सीएस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.

ये भी पढ़ें: लातेहार: सिविल सर्जन पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इसी बीच लातेहार सरना समिति के द्वारा सीएस पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया और सड़क जाम कर दिया गया. इस प्रदर्शन में लातेहार के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. सड़क जाम कर रहे लोग सिविल सर्जन की गिरफ्तारी के साथ-साथ उन्हें निलंबित करने की भी मांग कर रहे थे. इसके अलावा लातेहार जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की भी मांग की जा रही थी. धरना का नेतृत्व कर रहे बिरसा मुंडा, जिप सदस्य विनोद उरांव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, भाजपा नेता राजन तिवारी ने कहा कि सीएस पर जब इतने गंभीर आरोप लगे हैं तो उनकी गिरफ्तारी आखिर क्यों नहीं हो रही है.

इधर, सड़क जाम की सूचना होने के बाद लातेहार अंचल अधिकारी रूद्र प्रताप और पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता तत्काल जाम स्थल पर पहुंचे और आंदोलन कर रहे लोगों से बातचीत की. अधिकारियों ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो रही है. मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई तय है. उसके बाद आंदोलन कर रहे लोगों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा.

वहीं, इस संबंध में लातेहार सिविल सर्जन डॉ एचसी महतो ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत उन्हें परेशान करने के लिए इस प्रकार की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच हो रही है. वे किसी भी जांच में सहयोग करने को पूरी तरह तैयार हूं. अगर पूरे मामले में मेरी थोड़ी सी भी गलती साबित हुई तो वे हर सजा भुगतने को तैयार हैं. सीएस ने कहा कि चिकित्सक के धर्म को मैं पूजा के समान पवित्र मानकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं. उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि वे लापरवाह और भ्रष्ट कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.