ETV Bharat / state

नक्सली संगठन जेजेएमपी ने अनिश्चितकालीन बंद को लिया वापस, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा- त्योहारों के मद्देनजर लिया फैसला

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 9:13 PM IST

JJMP withdrawn indefinite strike in Palamu
JJMP withdrawn indefinite strike in Palamu

नक्सली संगठन जेजेएमपी ने अनिश्चितकालीन पलामू प्रमंडल बंदी को वापस ले लिया है. नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि त्योहारों को देखते हुए आम लोगों की सुविधा के लिए बंद को वापस लिया गया है. JJMP withdrawn indefinite strike in Palamu division

लातेहार: नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के द्वारा अनिश्चितकालीन पलामू प्रमंडल बंदी की घोषणा को वापस ले लिया गया है. जेजेएमपी के प्रवक्ता कर्मवीर ने बंदी वापस लेने के संबंध में एक विज्ञप्ति जारी किया है. नक्सलियों के द्वारा बंदी वापस लिए जाने के बाद आम लोगों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें: जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण, 15 वर्षों से था विभिन्न नक्सली संगठन में सक्रिय

जेजेएमपी द्वारा मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह आरोप लगाया गया था कि जेजेएमपी के कमांडर सुशील उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परंतु उसे न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं किया जा रहा है. इस मामले को लेकर नक्सली संगठन जेजेएमपी के द्वारा मंगलवार की रात 12:00 के बाद से पलामू प्रमंडल को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने की घोषणा की गई थी. नक्सलियों के द्वारा त्योहार के मौसम में बंदी की घोषणा किए जाने से लोगों में भय का माहौल बन गया था.

JJMP withdrawn indefinite strike in Palamu division
नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

त्योहार को देखते हुए बंदी को किया गया वापस: नक्सली संगठन जेजेएमपी के प्रवक्ता कर्मवीर ने बुधवार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अनिश्चितकालीन पलामू प्रमंडल बंदी की घोषणा को वापस ले लिया है. विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया है कि त्योहार का अवसर होने के कारण बंदी के कारण लोगों की परेशानियों को देखते हुए संगठन ने अनिश्चितकालीन बंदी को वापस ले लिया है.

बंदी वापस होने से लोगों ने ली राहत की सांस: नक्सलियों के द्वारा बंदी वापस लिए जाने की घोषणा से लोगों ने राहत की सांस ली है. त्योहार के मौसम में नौकरी करने वाले कई लोग छुट्टी होने पर अपने-अपने घर जाते हैं. परंतु नक्सलियों के द्वारा बंद की घोषणा किए जाने के बाद लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा था. इधर बंदी वापस होने की घोषणा के लोगों ने चैन की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.