ETV Bharat / state

मुठभेड़ से पहले मछली भात खाकर जंगल लौट रहे थे उग्रवादी, ग्रामीण ने बताई कहानी

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 9:10 PM IST

लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के हेसलबार जंगल में मुठभेड़ से पहले उग्रवादियों ने मछली भात बनाया था. वे भात खाकर लौट ही रहे थे तभी फोर्स से आमना-सामना हो गया.

inside story of latehar encounter of TSPC naxalites
मुठभेड़ से पहले मछली भात खाकर जंगल लौट रहे थे उग्रवादी

लातेहारः सदर थाना क्षेत्र के हेसलबार जंगल में शनिवार को हुई मुठभेड़ में तीन टीएसपीसी उग्रवादी मारे गए हैं. घटना के वक्त ये उग्रवादी गांव में मछली भात खाकर लौट रहे थे. यह खुलासा स्थानीय ग्रामीणों ने किया है. उनका कहना है जब ये उग्रवादी लौट रहे थे, तभी फोर्स पहुंच गई और सामना हो गया. इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलीबारी की गई, जिसमें उग्रवािदयों को गोली लग गई. ग्रामीणों का कहना है कि काफी दूर तक गोली की आवाज सुनाई दे रही थी. इस बीच पुलिस ने घटनास्थल के पास के घर की भी तलाशी ली.

ये भी पढ़ें-लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

दरअसल, शनिवार को उग्रवादियों का एक दस्ता हेसलवार जंगल में रूका था. जंगल के निकट एक ग्रामीण का घर भी था. शनिवार सुबह उग्रवादियों ने ग्रामीण के घर के पास ही मछली और भात बनाया. खाना खाने के बाद उग्रवादी जंगल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से झारखंड जगुआर की टीम आ गई और उग्रवादियों ने फायरिंग आरंभ कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की. इस एनकाउंटर में घटनास्थल पर ही तीन उग्रवादी ढेर हो गए. जबकि अन्य उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भाग गए.

देखें पूरी खबर
कुछ अन्य उग्रवादियों को भी गोली लगने की संभावनाः पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में कुछ अन्य उग्रवादियों को भी गोली लगी है जो घायल अवस्था में जंगल की ओर भागे हैं. पुलिस पूरे इलाके को सील कर छापामारी अभियान चला रही है. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सर्च अभियान में उग्रवादियों की एक राइफल कुछ गोलियां तथा अन्य सामग्री बरामद की गई है.पुलिस ने ली घर की तलाशीः घटनास्थल से थोड़ी दूर पर स्थित एकमात्र घर में रहने वाली महिला ने बताया कि शनिवार सुबह उग्रवादी वहां पहुंचे थे. उग्रवादी उसके घर के पास ही मछली और चावल बनाने लगे. इस बीच वे लोग महुआ चुनने जंगल की ओर चले गए. कुछ देर बाद अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर वे लोग दौड़कर घर आए. तब पता चला कि इस प्रकार की घटना घटी है. मुठभेड़ के बाद पुलिस उसके घर पहुंची और पूछताछ करने के बाद पूरे घर की तलाशी ली और चली गई.
Last Updated :Mar 26, 2022, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.