ETV Bharat / state

लातेहार में पारा शिक्षक के घर डकैतों का धावा, परिजनों को बंधक बनाकर चार लाख की संपत्ति उठा ले गए

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 6:39 PM IST

लातेहार जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बीती रात एक पारा शिक्षक के घर डकैतों ने धावा बोल दिया और परिजनों को बंधक बनाकर 95 हजार की नगदी समेत चार लाख की संपत्ति उठा ले गए. अपराधी शिक्षक और उसके भाई की तलाश में आए थे, मंगलवार को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Family of para teacher taken hostage and robbed in latehar
लातेहार में पारा शिक्षक के घर डकैतों का धावा

लातेहारः लातेहार जिले में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. सदर थाना क्षेत्र के निंदर गांव में अपराधियों ने विनोद यादव के घर पर सोमवार रात हमला कर लगभग 4 लाख रुपये की संपत्ति उठा ले गए. पीड़ित परिवार ने लातेहार थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-हजारीबागः पिता की विरासत को बचाने 'पारा शिक्षक बेटी' ने चलायी चाक, निपुणता से गढ़ती है माटी का आकार


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात लगभग एक दर्जन अपराधियों ने पारा शिक्षक विनोद यादव के घर पर हमला बोल दिया. अपराधी, विनोद यादव और उसके भाई मिथिलेश यादव को ढूंढ़ रहे थे. दोनों भाई घर पर नहीं मिले तो अपराधियों ने घर के अन्य परिवारों को बंधक बना लिया और लगभग 95000 रुपये नगद, तीन लाख रुपये के जेवर उठा ले गए. अपराधियों ने इस दौरान दोनों भाइयों समेत पूरे परिवार को सबक सिखाने की भी धमकी दी. इस संबंध में मंगलवार को परिवार के सदस्यों ने लातेहार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. मिथिलेश यादव की पत्नी निर्मला कुमारी ने बताया कि अपराधियों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया था. उन्होंने कहा कि अपराधियों में से कई लोगों को वो पहचानते हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इधर वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. कई लोग इसे उग्रवादी घटना से भी जोड़कर देख रहे हैं.

Last Updated : Dec 1, 2020, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.