ETV Bharat / state

लातेहार में जंगली हाथी का आतंक, एक ग्रामीण की ली जान

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 7:27 PM IST

लातेहार जिले के बालूमाथ, बरियातू के अलावे चंदवा और बरवाडीह प्रखंड में हाथियों का आतंक चरम पर है. Balumath forest area में जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार दिया है. Elephant killed villager in Latehar

Elephant killed villager in Latehar
Elephant killed villager in Latehar

लातेहार: जंगली हाथी का आतंक लगातार जारी है. जंगली हाथी ने जिले के बालूमाथ वन क्षेत्र (Balumath forest area) अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के हुड़राटाड़ गांव निवासी रामखेलावन साह की जान ले ली (Elephant killed villager in Latehar). रामखेलावन जंगल में जानवर चराने गया था. इसी दौरान जंगली हाथी ने उस पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है.

ये भी पढ़ें- पलामू में पहाड़ से फिसलकर हाथी की मौत, सात महीने में झारखंड में गई नौ हाथी की जान

दरअसल, रामखेलावन साह सोमवार को अपने पालतू जानवर को चराने जंगल में गया था. परंतु सोमवार की देर रात तक वह घर नहीं लौटा. मंगलवार को रामखेलावन के परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ उसे ढूंढने जंगल की ओर गए. इसी बीच मंगलवार की दोपहर में उन्हें सूचना मिली कि जंगल में रामखेलावन का शव पड़ा हुआ है. मृत शरीर में जिस प्रकार के चोट के निशान थे, उससे स्पष्ट लग रहा था कि उसकी मौत हाथी के हमले के कारण ही हुई है.

इलाके में चरम पर है हाथियों का आतंक: स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो इस इलाके में एक जंगली हाथी का आतंक (Elephant terror in Latehar) चरम पर है. अपने झुंड से बिछड़कर जंगली हाथी इस इलाके में आ गया है और वह लगातार ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार 2 दिन पूर्व ही इस जंगली हाथी ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर दिया था. हाथी के आतंक के कारण अब ग्रामीण दिन में भी घर से निकलने में डर रहे हैं.

वन विभाग को दी गई सूचना: स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. इसके बाद वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. मौके पर मृतक के परिजनों को तत्काल राहत के रूप में वन विभाग के द्वारा 40000 रुपए मुआवजा दिया गया. वन कर्मियों ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को शेष मुआवजा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.