ETV Bharat / state

जिला परिषद अध्यक्ष ने सड़क निर्माण कार्य योजना का लिया जायजा, कर्मियों को लगाई फटकार

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:30 PM IST

लातेहार के बरवाडीह प्रखंड में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत के बाद जिला परिषद के अध्यक्ष जायाजा लेने पहुंची. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर नदियों के पत्थरों का भंडारण देख नाराजगी जताते हुए कर्मियों को फटकार लगाई.

road construction work plan in latehar
सड़क निर्माण कार्य योजना में लापरवाही

लातेहारः जिले की बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केचकी पीडब्ल्यूडी पथ से अमड़िहा होते हुए बरवाडीह तक कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत के बाद जिला परिषद के अध्यक्ष सुनीता कुमारी सड़क निर्माण कार्य योजना का निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण कार्य को लेकर योजना स्थल पर नदियों के पत्थरों के भंडारण देख नाराजगी जताते हुए निर्माण कार्य में लगे कर्मियों को फटकार भी लगाई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- जंगल से निकलकर गांव पहुंचे हिरण की मौत, इलाज में देरी के कारण निकली जान

वहीं, मौके पर संवेदक और विभाग के किसी अन्य अधिकारियों की मौजूदगी न होने पर भी जिला परिषद के अध्यक्ष ने नाराजगी जाताया. मामले उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में कई तरह की अनियमितता बरते जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. जिसको लेकर क्षेत्र भ्रमण के दौरान योजना स्थल पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया. जहां योजना में निर्माण कंपनी के द्वारा कई तरह की अनियमितता बरती जा रही है जिसकी जांच को लेकर जल्दी जिला स्तर पर एक कमेटी गठित करके पूरी सड़क निर्माण कार्य योजना की जांच कराई जाएगी.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.