ETV Bharat / state

Mob Lynching: फेसबुक से विवाहित महिला के साथ शुरू हुआ प्रेम प्रसंग बना जानलेवा, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 8:08 PM IST

लातेहार पुलिस ने मंगलवार को हुई हत्या मामले का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं कुछ आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

Rape with mother of two children in Dumka
Rape with mother of two children in Dumka

लातेहार: बारियातू थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मंगलवार को हुई युवक की हत्याकांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर कर दिया. पुलिस ने इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि फेसबुक के माध्यम से युवक का प्रेम प्रसंग एक विवाहिता के साथ आरंभ हुआ था, जो छोटू यादव की हत्या का कारण बन गया.

ये भी पढ़ें- Mob lynching in Jharkhand! प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या

दरअसल, जिले के मनिका थाना क्षेत्र के अलबेलवा गांव निवासी छोटू यादव की हत्या मंगलवार को बरियातू थाना क्षेत्र के दाढ़ा गांव में पीट-पीटकर कर दी गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी थी. छानबीन के क्रम में पुलिस ने पाया कि युवक की हत्या एक विवाहित महिला के साथ प्रेम प्रसंग के कारण की गई है. पुलिस ने इस घटनाक्रम का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में मनीजर उरांव और जयप्रकाश उरांव शामिल है. दोनों बरियातू थाना क्षेत्र के दाढ़ा गांव के रहने वाले हैं. वहीं इस हत्याकांड में दो अन्य लोग भी शामिल थे, जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस के द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

जबरन विवाहित महिला से मिलने पहुंच गया था युवक: इस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि छोटू यादव तथा मनीजर उरांव की पत्नी का प्रेम प्रसंग पिछले सात-आठ माह पहले फेसबुक के माध्यम से आरंभ हुआ था. इसके बाद प्रेम प्रसंग लगातार चल रहा था. कई बार छोटू यादव महिला से मिलने भी आने लगा. इस मामले को लेकर कई बार छोटू यादव को चेतावनी भी दी गई थी. परंतु छोटू यादव अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था. सोमवार की शाम में छोटू यादव विवाहिता के घर पहुंच गया था. परंतु परिवार वालों के डर से वह भाग गया था.

देर रात लगभग 1:00 बजे छोटू यादव घर के पीछे के हिस्से से महिला के घर में प्रवेश कर गया. इस दौरान महिला के पति मनीजर उरांव ने युवक को घर में घुसता हुआ देखकर चोर-चोर चिल्लाने लगा. जिसके बाद मनीजर उरांव का भाई जयप्रकाश उरांव भी वहां पहुंचा और युवक को धर दबोचा. छोटू यादव नशे में धुत था इस कारण महिला के परिजनों ने उसे रस्सी से बांध दिया और उसकी पिटाई आरंभ कर दी. मंगलवार की सुबह मनीजर उरांव का साला महेश उरांव तथा एक अन्य व्यक्ति घटनास्थल पर पहुंचे और छोटू यादव की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. पिटाई से घायल छोटू यादव ने मंगलवार को दम तोड़ दिया.

एसपी के निर्देश पर हुई सघन छापामारी: इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए बारियातू थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि युवक की मौत की सूचना के बाद पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम बनाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का उद्भेदन कर दिया और घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि यह घटना प्रेम प्रसंग के मामले में घटी है. घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है.

छापामारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, सब इंस्पेक्टर बिंदेश्वर महतो, दीपक नारायण सिंह, गगन कुमार ठाकुर, रवि कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस के जवानों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.