ETV Bharat / state

Murder in Latehar: लातेहार में माले नेता की हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 10:55 PM IST

लातेहार में माले नेता की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोगों की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और मृत नेता के परिवार को मुआवजा दिया आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

ग्रामीण

लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र में रविवार को अज्ञात अपराधियों ने माले नेता नंद देव सिंह की हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मनिका में एनएच 39 जाम कर दिया. माले नेता की हत्या के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: लातेहार के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर

दरअसल, रविवार को मनिका थाना क्षेत्र के जालिमा गांव के पास कुछ ग्रामीणों ने झाड़ियों में एक शव देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हल्ला मचाया तो कई लोग वहां जमा हो गए. इनमें से एक व्यक्ति ने मृतक की पहचान माले नेता नंद देव सिंह के रूप में की. जिसके बाद घटना की जानकारी मनिका थाना को दी गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने रांची-डाल्टनगंज मुख्य मार्ग को मनिका प्रखंड मुख्यालय में जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि नंद देव सिंह की हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान कर उनकी अविलंब गिरफ्तारी की जाए और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए. लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि नंद देव सिंह की हत्या नक्सली घटना है.

वहीं, पुलिस सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. छानबीन के बाद घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

माले के जिला सदस्य थे नंद देव सिंह: बताया जाता है कि नंद देव सिंह माले के जिला सदस्य थे. कई वर्षों से वह माले के साथ जुड़े हुए थे और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते थे. मनिका थाना क्षेत्र में नंद देव सिंह की पहचान एक जुझारू नेता के रूप में थी. उनकी हत्या की सूचना के बाद स्थानीय लोग भी हतप्रभ हैं. पुलिस का दावा है कि पूरे घटनाक्रम का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा.

Last Updated :Aug 13, 2023, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.