ETV Bharat / state

Crime News Latehar: ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने की योजना पर फिरा पानी, एक अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2023, 7:12 PM IST

लातेहार में अपराधियों की साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया है. पुलिस ने छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने के लिए अपराधी योजना बना रहे थे. पुलिस को देखकर कई अपराधी फरार हो गए. हालांकि भागने के दौरान पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-September-2023/jh-lat-criminal-arrrsted-jh10010_18092023153414_1809f_1695031454_228.jpg
Police Arrested Criminal With Weapon

लातेहार: लातेहार पुलिस की तत्परता से जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना टल गई है. एसपी अंजनी अंजन को मिली सूचना के बाद चंदवा थाना प्रभारी बबलू कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने समय रहते छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे अपराधियों में से एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान चंदवा थाना क्षेत्र के चेतर गांव निवासी दीपक कुमार सिंह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-Crime News Latehar: 5 घंटे में पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा, एक अपराधी गिरफ्तार

चंदवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने की छापेमारीः दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के चेतर गांव के निकट रेलवे लाइन के पास कुछ अपराधी ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिए योजना बना रहे हैं. अपराधियों का वहां जमावड़ा लगा है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी बबलू कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की. पुलिस की टीम जैसे ही गांव पहुंची, वहां एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता नजर आया. पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने इस दौरान युवक को धर दबोचा. युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ है.

रंगदारी वसूलने की योजना बना रहे थे अपराधीः थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन के समीप अपराधी क्षेत्र में काम कर रहे संवेदकों से रंगदारी वसूलने के लिए योजना बना रहे थे. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि लेवी के पैसे वसूली करने के लिए योजना बनायी जा रही थी. थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर छापेमारी कर एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कुछ अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही रही है.

छापेमारी में इनकी भूमिका रही महत्वपूर्णः अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी बबलू कुमार के अलावे सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार, प्रभु नारायण राम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.