ETV Bharat / state

लातेहार में सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 12 यात्री घायल

author img

By

Published : Jul 12, 2019, 3:33 PM IST

सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. लातेहार में बस और ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें लगभग दर्जन भर यात्री घायल हो गए.

बस और ट्रक में टक्कर

लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के अमझरिया घाटी के पास ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गई. जिसमें 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिसमें से 5 की हालत गंभीर है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है.

वीडियो देखें

बताया जा रहा है कि अमझरिया घाटी के पास तीखे मोड़ पर दोनों वाहन आपस में टकरा गए. बस डालटनगंज से रांची की ओर जा रही थी. इस घटना में 12 लोग घायल हो गए. वहीं, ट्रक ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को रांची रेफर कर दिया गया है.

Intro:लातेहार में बस और ट्रक में टक्कर ,दर्जनभर यात्री घायल
लातेहार. लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के अमझरिया घाटी के पास एनएच 75 पर शुक्रवार को द्रुतगामी यात्री बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए .इनमें पांच को गंभीर चोट आई. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया है.Body:दरअसल द्रुतगामी यात्री बस डालटेनगंज से रांची की ओर जा रही थी .वही ट्रक रांची से डालटेनगंज की ओर आ रही थी. अमझरिया घाटी के पास तीखे मोड़ पर दोनों वाहन आपस में टकरा गए. जिसमें बस पर सवार 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए .वही ट्रक चालक को भी गंभीर चोट आई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पिकेट में पदस्थापित पुलिसकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य चलाएं और घायलों को अस्पताल पहुंचाए. अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद मोहम्मद जुबैर आलम, प्रिया कुमारी, शांति प्रसाद, सुनील राम और शुक्रमणि देवी को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है.Conclusion:लातेहार जिले में हो रहे लगातार सड़क दुर्घटना लोगों के लिए चिंता का सबब बन गया है. हालांकि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रही है ,परंतु वाहनों की गति कम होने का नाम ही नहीं ले रही है .जिससे सड़क दुर्घटना पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.