ETV Bharat / state

लातेहार के केचकी संगम पर आपस में भिड़े दो ठेकेदार, चली गोलियां, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2023, 8:57 PM IST

Clash with Two contractors at Kechki Sangam. लातेहारे में केचकी संगम पर दो बड़े ठेकेदारों के बीच झड़प हो गई. मामला इतना बिगड़ गया कि इसमें एक पक्ष ने गोलियां भी चलाईं. हालांकि झड़प किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Clash with Two contractors at Kechki Sangam
Clash with Two contractors at Kechki Sangam

लातेहार: जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केचकी संगम पर रविवार की देर शाम पलामू के दो बड़े ठेकेदार किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. इसके बाद संगम स्थल रणक्षेत्र में बदल गया और वहां गोलियां भी चली. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

दरअसल एक जूनियर इंजीनियर के द्वारा निजी कार्यक्रम को लेकर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केचकी संगम पर पार्टी का आयोजन किया गया था. इसी समारोह में भाग लेने के लिए पलामू के दो बड़े ठेकेदार भी आए थे. कार्यक्रम के दौरान ही किसी बात को लेकर दोनों ठेकेदारों के बीच विवाद होने लगा और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इसी बीच एक ठेकेदार के द्वारा लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग भी की गयी. फायरिंग के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. हालांकि वहां उपस्थित कुछ लोगों ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन दोनों ओर से स्थिति अत्यंत तनावपूर्ण हो गई.

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस: स्थिति को अनियंत्रित होता देखकर कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दिलू लोहरा ने बताया कि पलामू के रहने वाले संवेदक आर पाठक और आर चौधरी के बीच विवाद हुआ था. जिसमें फायरिंग भी होने की सूचना पुलिस को मिली. फिलहाल पुलिस के द्वारा घटनास्थल से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच स्थिति तनाव पूर्ण हो गई है.

ये भी पढ़ें:

फुलो झानो मेडिकल कॉलेज में मेस संचालक और कर्मियों से छात्रों की झड़प, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत

गिरिडीह में बीजेपी नेता और टोल कर्मी में झड़पः रंगदारी का आरोप, थाना में दिया आवेदन

माइंस संचालक और ग्रामीणों में झड़प, लाइसेंसी हथियार से फायरिंग, रोड टूटने का विरोध कर रहे थे ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.