ETV Bharat / state

बस की खिड़की से युवक ने बाहर निकाला हाथ, हाईवा की चपेट में आने से कटा

author img

By

Published : May 29, 2022, 10:45 PM IST

कोडरमा में हाईवा की चपेट में आये युवक को हाथ गवानी पड़ी है. बताया जा रहा है कि बस से युवक रांची जा रहा था. बस में बैठा युवक थोड़ी देर के लिए खिड़की से हाथ बाहर निकला. इसी दौरान बगल से हाइवा गुजरा और हाथ गवानी पड़ गई.

Hyva in Kodarma
बस की खिड़की से यात्रा को हाथ निकालना पड़ा महंगा

कोडरमा: रांची-पटना रोड पर रविवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी है. बस में सवार युवक कुछ देर के लिए खिड़की से बाहर हाथ निकाला. इसी दौरान बस से सटकर एक हाइवा निकला, जिससे युवक का हाथ कटकर अलग हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार नवादा के भीखनपुर का रहने वाला युवक शंकर कुमार बेंगलूरू जा रहा था और उसे रांची से ट्रेन पकड़ना था. इसको लेकर बस से रांची जा रहा था. इसी दौरान बस कोडरमा से चंदवारा थाना से आगे निकली तो युवक ने कुछ देर के लिए दाहिना हाथ को खिड़की से बाहर निकाला. इसी दौरान बस से सटकर एक हाईवा निकला, जो युवक के हाथ को अपनी चपेट में ले लिया.

घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और आनन-फानन में बस रोकी गई और गंभीर रूप से घायल युवक को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद रांची रेफर कर दिया है. वहीं, घटना को अंजाम देने वाला हाईवा चालक भाग निकला. चंदवारा थाने की पुलिस ने बताया कि बस के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.