ETV Bharat / state

कोडरमा में महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन, राज्य के 250 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 3:35 PM IST

कोडरमा में महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में झारखंड के 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

Women Taekwondo competition
कोडरमा में महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन

कोडरमा: बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की तर्ज पर ताइक्वांडो सिखाओ बेटी बचाओ की संदेश के साथ जिले में पहली राज्य स्तरीय दो दिवसीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चारडीह स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल परिसर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों के करीब 250 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी से लेकर रेफरी और स्कोरर तक महिलाएं ही हैं.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन, कई खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

झारखंड में यह पहला मौका है जब महिलाओं के लिए अलग से ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. अब तक महिला और पुरुष वर्ग के सम्मिलित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती थी. कोडरमा में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन एसपी कुमार गौरव ने किया. उद्घाटन समारोह के बाद ताइक्वांडो संघ के महासचिव संजय शर्मा ने कहा कि आत्मरक्षा के साथ-साथ करियर के लिए भी ताइक्वांडो बेहतर रास्ता है. उन्होंने कहा कि राज्य के ताइक्वांडो खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में पदक हासिल कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर


प्रतियोगिता में शामिल महिला खिलाड़ियों ने कहा कि महिलाओं के लिए अलग से चैंपियनशिप आयोजित करना काफी सराहनीय काम है. इससे महिला खिलाड़ी दोगुना उत्साह दिखाएंगी और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने की कोशिश करेंगी. उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो में लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए परिवार से लेकर सरकार को भी मदद मरने की जरूरत है. शनिवार की शाम प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया और रविवार की शाम समापन होगा. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले महिला खिलाड़ियों को सिर्फ पुरस्कृत ही नहीं किया जाएगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना दमखम दिखाने का मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.