ETV Bharat / state

BJP का युवा मतदाता सम्मेलन, नेताओं ने युवाओं में जोश भरते हुए चुनाव जीतने के दिये टिप्स

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 12:32 PM IST

कोडरमा के डोमचांच इंटर कॉलेज परिसर में मतदाता युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी के झारखंड के चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव और शिक्षा मंत्री नीरा यादव भी मौजूद रहीं. इस कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण की.

कार्यक्रम में मौजूद नंदकिशोर यादव

कोडरमा: जिले के डोमचांच इंटर कॉलेज परिसर में मतदाता युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने भाग लिया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव भी मौजूद रही. इस कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण की.

देखें पूरी खबर

बड़ी संख्या में युवा रहे मौजूद
इस मौके पर बड़ी संख्या में बीजीवाईएम के कार्यकर्ता और पहली बार मतदान करने वाले मतदाता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन के जरिए चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने युवाओं में जोश भरा और उन्हें चुनाव जीतने के टिप्स भी दिए. नंदकिशोर यादव ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को उत्साहित करते हुए बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

ये भी पढ़ें- कोल्हान के बाद सीएम करेंगे कोयलांचल का रुख, 16 अक्टूबर को धनबाद से शुरू होगी जोहार जन आशीर्वाद यात्रा

बीजेपी को फिर से जीताना है
इस मौके पर उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया है, पूर्व की सरकारों ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने का प्रयास भी नहीं किया था. वहीं शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि जिस तरह से 2014 में कोडरमा से पहली बार बीजेपी का कमल खिलाया गया था. उसी तरह 2019 में भी बीजेपी को एक बार फिर से जिताना है.

युवा मतदाताओं अहम भागीदारी
सम्मेलन खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए नंदकिशोर यादव ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में अहम भागीदारी युवा मतदाताओं की होगी. इस उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं को सशक्त भारत के निर्माण के लिए आह्वान किया गया है.

Intro:कोडरमा के डोमचांच इंटर कॉलेज परिसर में मतदाता युवा सम्मेलन आयोजित किया गया ।झारखंड के चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव नव मतदाता युवा सम्मेलन में भाग लेने आज कोडरमा पहुंचे , इस मौके पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव भी मुख्य रूप से मौजूद रही । कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की ।


Body:मौके पर बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता और पहली बार मतदान करने वाले मतदाता भी मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन के जरिए चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने युवाओं में जोश भरा और उन्हें चुनाव जीतने के टिप्स भी दिए । नंदकिशोर यादव ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को उत्साहित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की । इस मौके पर उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया है पूर्व की सरकारों ने कश्मीर से धारा 370 को हटाने का प्रयास भी नहीं किया था । वहीं शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि जिस तरह से 2014 में कोडरमा से पहली बार भाजपा का कमल खिलाया गया था उसी तरह 2019 में भी भाजपा को एक बार फिर से जिताना हैं ।


Conclusion:सम्मेलन संपन्न होने के बाद मीडिया से बात करते हुए नंदकिशोर यादव ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव की अहम भागीदारी युवा मतदाताओं की होगी इसी उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि युवाओं को सशक्त भारत के निर्माण के लिए आह्वान किया गया है ।वहीं एक सवाल के जवाब में नंदकिशोर यादव ने कहा कि हर विधानसभा में भाजपा से ज्यादा से ज्यादा संभावित उम्मीदवारों की सूची भाजपा के प्रति कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी लेने हैं और उसे सशक्त होने की कहानी बयां कर रही है ।
बाईट:-नंदकिशोर यादव चुनाव सह प्रभारी भाजपा
संबोधन:- नीरा यादव शिक्षा मंत्री झारखंड ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.