ETV Bharat / state

थाना पर फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, चले डंडे और पत्थर

author img

By

Published : Jun 26, 2021, 11:11 PM IST

Villagers attacked on satgawan police station in Koderma
थाना पर हमला

कोडरमा में सतगांवा थाना को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. स्थानीय लोग पारंपरिक हथियार, लाठी-डंडे से लैस थाना पर टूट पड़े, वहां घेराव कर दिया और पथराव किया. पूरा वाकया एक महिला को लेकर है, जिसने गांव के एक शख्स पर मारपीट का आरोप लगाया और थाना में तहरीर दी.

कोडरमा: जिला में सतगांवा थाना क्षेत्र की एक महिला ने समलडीह गांव निवासी राजकुमार राजवंशी के खिलाफ थाना में मारपीट और दबाव बनाकर झाड़-फूंक कराने का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण सतगांवा थाना परिसर में जुटे और जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने थाना में आगजनी की, थाना में पत्थर फेंके और वहां जमकर बवाल काटा. गनीमत रही कि इस घटना में किसी पुलिसवाले को कोई चोट नहीं लगी है.

इसे भी पढ़ें- ...जारी है अंधविश्वास का खेल: सांप काटने से महिला की मौत, सांस वापस लाने के लिए घंटों चला तंत्र-मंत्र का खेल

गांव के लोग लाठी-डंडे और हथियार के साथ थाना के समक्ष जुटे और जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान बासोडीह-नवादा मूख्य मार्ग को जाम भी किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने थाना के बाहर टायर जलाकर विरोध जताया.

थाना पर हमला

क्या है मामला

समलडीह गांव के राजकुमार राजवंशी का 10 वर्षीय पुत्र गुंजन कुमार पिछले कई दिनों से बीमार था, शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. परिजन और गांव के लोगों ने पूर्व में झाड़-फूंक करने वाली एक महिला पर झाड़-फूंक करने का दबाव बनाया. ऐसा करने से इनकार करने पर उससे मारपीट की गई. पुलिस के हस्तक्षेप से महिला को थाना लाया गया. साथ ही महिला से मारपीट के आरोपी राजकुमार राजवंशी और उसके अन्य परिजनों को थाना में बुलाया गया और पूछताछ की गई.

पुलिस पर राजकुमार से मारपीट का आरोप

इस दौरान लोगों को यह भी सूचना मिला कि राजकुमार के साथ मारपीट की गई है. लोग यह कह कर थाना के समक्ष हंगामा करने लगे कि जिसके बच्चे की मौत हुई है, उसके खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज कर संवेदनहीनता दिखा रही है. लोगों का यह भी आरोप था कि मृतक बच्चे के पिता राजकुमार राजवंशी, प्रमोद राम, मंतोष कुमार, शोभा देवी की पुलिस ने पिटाई की और पिटाई के बाद नवादा ले जाकर उनका इलाज करवाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस को अगर पूछताछ करनी है तो अच्छे तरीके से भी कर सकती है. लेकिन जिसका बेटा मरा हो उसके पिता के साथ मारपीट बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.