ETV Bharat / state

कोडरमा: सिपाही की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 11:34 AM IST

कोडरमा जिले में सतगावां थाना में पदस्थापित सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इससे पहले चौकीदार की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी.

soldier-dead-in-road-accident-in-koderma
सड़क दुर्घटना में सिपाही की मौत

कोडरमा: जिले के सतगावां थाना में पदस्थापित सिपाही अगम प्रकाश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. अगम प्रकाश चंदवारा स्थित पुलिस लाइन से सतगावां थाना लौट रहे थे. तभी ढाब थाना क्षेत्र के बेहराडीह के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

सड़क दुर्घटना में सिपाही की मौत

इससे पहले भी सोमवार की शाम डोमचांच थाना क्षेत्र के जौनपुर में सतगावां थाना के एक चौकीदार मेराज खान की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. सतगावां थाना से डाक पहुंचाने कोडरमा आये थे और जब वह डाक पहुंचाकर वापस सतगावां लौट रहे थे तो दुर्घटना के शिकार हो गए. फिलहाल, कोडरमा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कर वाहन की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-रांची में BJP ओबीसी मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक, दुमका और बेरमो उपचुनाव पर हुई चर्चा

आए दिन होती है दुर्घटनाएं

सतगावां थाना सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित इलाके में है. यहां जाने के दौरान बीच रास्ते में कई घुमावदार घाटी है और संकरी सड़क होने के कारण इस रास्ते में आए दिन दुर्घटनाएं घटती रहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.