ETV Bharat / state

2 सालों से शौचालय में वृद्ध महिला रहने को मजबूर, नहीं मिला कोई आशियाना

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 5:34 PM IST

आपने हर तरह के गरीबी के बारे में सुना होगा. कोई खाने की समस्या से परेशान, तो कोई अपनी बेटी की शादी को लेकर परेशान, लेकिन कोडरमा की एक वृद्ध महिला की समस्या को देखकर आप हैरान हो जाएंगे. यह महिला पिछले दो सालों से शौचलय में रहकर अपना जीवन-यापन कर रही हैं और अब बरसात की वजह से इस आशियाने ने भी इनका साथ छोड़ दिया है.

2 सालों से शौचालय में वृद्ध महिला रहने को मजबूर
old-woman-compel-to-live-in-toilet-in-koderma

कोडरमा: जिले के डोमचांच प्रखंड में एक वृद्ध महिला ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए शौचालय को ही अपना आशियाना बना लिया है. पिछले दो सालों से महिला शौचालय में रह रही है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. हालांकि, ईटीवी भारत की सूचना के बाद उपायुक्त रमेश घोलप ने उक्त महिला को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की बात कही है.

देखें स्पेशल खबर

शौचालय में रहने को मजबूर महिला

पिछले 2 सालों से दुखिया देवी नाम की यह वृद्ध महिला स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने शौचालय में ही रह रही है. पति की मौत के बाद जिस मिट्टी के मकान में महिला रहती थी, वह बारिश में गिर गया. उसके बाद जब उसे कोई ठिकाना नहीं मिला तो, उसने इस शौचालय को ही अपना आशियाना बना लिया. डोमचांच प्रखंड के बंगाखलार पंचायत के तुरिया टोली में रहने वाली दुखिया देवी के दुखों का अंत यही नहीं हुआ, बल्कि इस बारिश में शौचालय में बने आशियाने में बारिश का पानी घुस जाता है. महिला की समस्या से पंचायत की मुखिया विष्णी देवी भी वाकिफ है, लेकिन इन 2 सालों में दुखिया के दुखों का अंत करने के लिए जांच के सिवा कुछ भी नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 18 सितंबर से, 3 दिन का होगा कार्य दिवस, गवर्नर ने दी सहमति

इस संबंध में ईटीवी भारत से मिली जानकारी के आधार पर उपायुक्त ने जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि जांच प्रतिवेदन के आधार पर जल्द ही वृद्ध महिला को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि इस मजबूर महिला के लिए प्रशासन क्या ठोस कदम उठाती है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.