ETV Bharat / state

ग्रामीणों पर लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए लोगों को छुड़ाने के लिए थाना में किया हंगामा

author img

By

Published : May 29, 2022, 12:36 PM IST

कोडरमा में ग्रामीणों का हंगामा हुआ है. पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों को छुड़ाने आए ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया गया है. इस कार्रवाई में दो लोग जख्मी हुए हैं. पंचायत चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के दौरान बूथ पर कब्जा और बोगस वोटिंग करने का आरोप मुखिया प्रत्याशी के ससुर पर लगा था. जिसे छुड़ाने के लिए ग्रामीण थाना पहुंचकर हंगामा करने लगे थे.

lathi-charge-on-villagers-came-to-rescue-people-detained-by-police-in-koderma
ग्रामीणों पर लाठीचार्ज

कोडरमा: जिला में चौथे चरण में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के दौरान बूथ संख्या 158 पर बोगस वोटिंग करने व बूथ पर कब्जा करने के आरोप में जयनगर पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी के ससुर बलदेव यादव को हिरासत में लिया था. इधर मुखिया प्रत्याशी रुपाली कुमारी के ससुर को हिरासत में लिए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर जमकर बवाल काटा. इसको देखते हुए पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्च किया.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण हंगामा, मतपेटी में डाला गया पानी,काफी देर तक मतदान बाधित

पुलिस हिरासत में लिए गए बलदेव यादव को जबरन छुड़ाने पर ग्रामीण उतारू थे. उग्र भीड़ को देखते हुए ग्रामीणों पर जयनगर पुलिस का लाठीचार्ज हुआ. इस कार्रवाई से ग्रामीणों का आक्रोश कम हुआ. पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद उग्र ग्रामीणों में से जिला परिषद प्रत्याशी रामजी यादव और अलखडीहा निवासी दिनेश यादव को हिरासत में ले लिया. इधर पुलिस के लाठीचार्ज से दो ग्रामीण घायल हो गए हैं. घायलों में जिला परिषद प्रत्याशी के परिजन भी शामिल हैं.

lathi-charge-on-villagers-came-to-rescue-people-detained-by-police-in-koderma
लाठीचार्ज में घायल ग्रामीण

जयनगर पुलिस ने थाना परिसर में घुसकर हंगामा करने एवं सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के आरोप में हिरासत में लिए गए बेको पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रुपाली कुमारी के ससुर बलदेव यादव पर मामला दर्ज किया है. साथ ही जबरन थाना में घुसकर हंगामा करने के आरोप में 12 लोगों पर नामजद और 100-150 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश सिन्हा ने बताया कि मतदान के दिन बेको पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 158 पर मतदान कराने पहुंचे पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा टेलीफोन पर सूचना दी गयी थी कि कुछ लोगों द्वारा जबरन बूथ पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है.

Police lathi charge on villagers came to rescue people detained in Koderma
पुलिस द्वारा जब्त किए गए बाइक

सूचना प्राप्ति के बाद मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार मिश्रा और जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश सिन्हा पुलिस बल के साथ उस बूथ पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति जोर-जोर से चिल्लाकर कुछ अपने लोगों को बता रहा था कि यहां सिर्फ मेरा वोट पड़ेगा, जिसके बाद जब पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया. पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर वो शख्स पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर भागने का प्रयास करने लगा और पुलिस को गाली-गलौज करने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उसे थाना ले आई.

इधर इस घटना से आक्रोशित हिरासत में लिए गए बलदेव यादव के समर्थक और ग्रामीणों ने जयनगर थाना में जमकर हंगामा मचाया और पुलिस को गाली-गलौज करने लगे, तब जाकर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों के साथ मौके से एक कार और 17 मोटरसाइकिल को जब्त किया. साथ ही हिरासत में लिए गए जिला परिषद प्रत्याशी रामजी यादव मुखिया प्रत्याशी के ससुर बलदेव यादव और दिनेश दास पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.