ETV Bharat / state

Koderma Crime News: कोडरमा में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 20 लाख, आरोपी ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 7:16 AM IST

Koderma Police Arrested three Thug from Ranchi
कोडरमा पुलिस से नौकरी दिलाने वाले तीन ठग को किया गिरफ्तार

कोडरमा पुलिस ने युवाओं से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी रांची से की गई है.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: बेरोजगार युवकों को झांसे में लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर के आधार पर सरकारी नौकरी दिलाने वाले गिरोह का कोडरमा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. बताया जाता है कि इस गिरोह ने कोडरमा के आठ बेरोजगार युवकों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी की थी. ठगी का मामला दर्ज होने के बाद कोडरमा की जयनगर पुलिस जांच के क्रम में रांची पहुंची और गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ें: Jamtara Cyber Crime: हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई, जामताड़ा में साइबर अपराधी गिरफ्तार

इन सामानों को किया जब्त: गिरोह के दो सदस्य फिलहाल फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद हुसैन, अख्तर अंसारी और पिंटू कुमार के रूप में की गई है. जिन्हें रांची के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी स्टांप, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, कई बैंकों के एटीएम, चेक बुक, कई विभागों के फर्जी आईडी कार्ड, लैपटॉप, प्रिंटर, नगदी समेत एक बुलेट जब्त किया है.

20 लाख रुपये की हुई ठगी: गौरतलब है कि गिरोह ने कोडरमा के आठ बेरोजगार युवकों को झांसे में लेकर 20 लाख रुपये की ठगी की थी. इन बेरोजगार युवकों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर इन्हें नौकरी भी दे दी गई थी. मामले का खुलासा तब हुआ जब इन युवकों को पता चला कि ये फर्जी लेटर है. तब इन युवकों को गिरोह के द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने लगी. बहरहाल कोडरमा पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बेरोजगार युवा पीढ़ी जल्द ही ऐसे ठगों के झांसे में आ जाती है और ठगी का शिकार हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.