ETV Bharat / state

कोडरमा: DC ने अधिकारियों के साथ की समिक्षा बैठक, इन क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान मिलेगी छूट

author img

By

Published : Apr 20, 2020, 7:47 PM IST

पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लोगों को घरों से नहीं निकलने की लगातार अपील की जा रही है. इसी के मद्देनजर कोडरमा के कुछ क्षेत्रों में रियायत दिए जाने को लेकर उपायुक्त ने बैठक की.

DC ने अधिकारियों के साथ की समिक्षा बैठक
Koderma DC held meeting with officers

कोडरमा: लॉकडाउन के साथ जिले के कुछ क्षेत्रों में छूट दिए जाने को लेकर सोमवार को कोडरमा जिले के बिरसा सांस्कृतिक सभागार में उच्च अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त रमेश घोलप ने किया.

देखें पूरी खबर

रियायतों को लेकर समीक्षा बैठक

इस बैठक में आज से दिए जाने वाले रियायतों को लेकर समीक्षा किया गया, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि कैसे लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रियासतों को लागू किया जाए. इसे लेकर गृह मंत्रालय से एक एडवाइजरी भी जिला प्रशासन को मिला है, जिसके आधार पर उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 552 मामले, तेलंगाना में 7 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन

बैठक में उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि कृषि पर पूरी तरह से छूट है, जबकि औद्योगिक क्षेत्र में भी कई तरह की रियायतें आज से लागू की जाएगी. इसके अलावा रियायतों के साथ-साथ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन भी कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के दौरान दी जाने वाली छूट की प्रचार-प्रसार भी जायगी, ताकि छूट को लेकर लोगों में संसय न रहे.

इस मौके पर मौजूद एसपी एम तमिल वानन ने बताया कि छूट के बावजूद कई तरह के गाइडलाइंस मिले हैं और उनके अनुपालन के लिए कोडरमा पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.