ETV Bharat / state

67 दिनों बाद कोडरमा स्टेशन पहुंची जनशताब्दी एक्सप्रेस, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सफर कर रहे यात्री

author img

By

Published : Jun 1, 2020, 12:40 PM IST

देश भर में 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. इस दौरान लगभग 67 दिनों के बाद जनशताब्दी एक्सप्रेस कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंची. हालांकि स्टेशन पर भीड़-भाड़ काफी कम रही, इस दौरान महज 11 यात्री ही स्टेशन से जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा के लिए सवार हुए.

jan shatabdi express trani arrived koderma station
200 यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू

कोडरमा: तकरीबन 67 दिनों के बाद आज से देश भर में 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. कोडरमा स्टेशन पर भी पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस स्टेशन पहुंची. हालांकि आम दिनों की तरह कोडरमा स्टेशन पर भीड़-भाड़ काफी कम रही. वहीं, स्टेशन से महज 11 यात्री ही जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा के लिए सवार हुए जबकि 96 लोग पटना, जहानाबाद और गया होते हुए ट्रेनों से सफर कर कोडरमा स्टेशन पहुंचे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना होना अपराध नहीं, इसके खिलाफ शंखनाद हो चुका है: स्वास्थ्य मंत्री

ट्रेनों के आगमन को लेकर स्टेशन परिसर पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. ट्रेन पर सवार होने से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, ट्रेन से उतरने के बाद घर जाने से पहले भी सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के अलावे डिटेल्स नोट किए जा रहे हैं. बता दें कि जनशताब्दी के अलावा कोडरमा स्टेशन में हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का ठहराव होगा. मंगवार से ये सभी ट्रेनें कोडरमा स्टेशन पर पहुंचने लगेंगी.

गौरतलब है की सोमवार से 200 यात्री ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने शुरू कर दिया गया है. वहीं, यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंस के साथ ट्रेनों में बैठाया गया है. ऑनलाइन टिकट के जरिए यात्री ट्रेनों में सफर कर रहे हैं. सभी यात्री शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए ट्रेनों में सवार हो रहे हैं. ट्रेन से उतरने वाले यात्री भी सोशल डिस्टेंस के साथ प्लेटफार्म से बाहर निकल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.