ETV Bharat / state

शादी के 22 साल बाद पति ने दिया तलाक, पत्नी ने राज्यपाल और राष्ट्रपति से लगाई न्याय की गुहार

author img

By

Published : Sep 2, 2019, 10:16 AM IST

कोडरमा जिले बेकोबार में निकाह के 22 साल बाद सोनिया उर्फ अजूबा खातून नाम की महिला को उसके शौहर सलामत मियां ने डाक के जरिए तलाकनामा भेजकर तलाक दे दिया है. जिसके बाद सोनिया ने सरकार और प्रशासन से न्याय की मांग की है.

शादी के 22 साल बाद भी पति ने दिया पत्नी को तलाक

कोडरमाः जिले के बेकोबार की रहने वाली सोनिया उर्फ अजूबा खातून नामक महिला को उसके शौहर सलामत मियां ने डाक के जरिए तलाकनामा भेजकर तीन तलाक दे दिया है. सुनकर भले ही अजीब लग रहा हो कि आदालत के द्वारा तीन तलाक निरस्त करते हुए इसके खिलाफ कानून बना दिए हैं, लेकिन बावजूद इसके इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं. इसके साथ ही उसने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है.

देखे पूरी खबर

शादी के 20 बाद भी दे दिया तलाक
सोनिया खातून और सलामत मियां का निकाह 1997 में हुआ था. इन 20 सालों में सलामत मियां और सोनिया के दो बेटे और तीन बेटियां हैं, जिसमें से एक बेटा और एक बेटी सोनिया के साथ तो दो बेटी और एक बेटा सलामत मियां के साथ रहते हैं. हालांकि, 5 महीनों से सलामत सोनिया और दोनों बच्चे को छोड़कर कहीं अलग जगह पर रह रहा है. इसके साथ ही उसने घर के एक कमरे को छोड़ बाकी के कमरों में ताला लगा दिया है. जिसकी वजह से बच्चों को उस घर में रहना मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- प्रेम-प्रसंग के बाद ओडिशा के प्रोफेसर ने शादी से किया इंकार, लड़की ने कॉलेज के सामने दिया धरना

5 महीनों के अंदर 5 बार दिया तलाक
पिछले 5 महीने से जब से सलामत मियां अपनी पत्नी सोनिया को छोड़कर चला गया है तब से आसपास के लोगों से कुछ मदद लेकर सोनिया अपने बच्चों के साथ किसी तरह गुजारा कर रही है. आर्थिक परेशानियों के साथ ही उन्हें मानसिक परेशनियों का भी सामना करना पड़ रहा. सलामत ने सोनिया को इन 5 महीनों के अंदर 5 बार तलाक दिया है. वहीं, सलामत का भाई मुस्तकीम मियां भी इस घटना से हैरान है. उसने कहा है कि जब तीन तलाक असंवैधानिक हो गया है तो फिर सोनिया को तीन तलाक क्यों दिया गया. ऐसे में सरकार और प्रशासन को उसके साथ इंसाफ करना चाहिए.

सोनिया ने हर जगह लागाई है इंसाफ की गुहार
डाक के द्वारा मिला गए तलाक से सोनिया ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. इसके साथ ही उसने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है. वहीं इस मसले पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव और स्थानीय विधायक ने कहा कि इस मामले पर प्रशासनिक अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं दूसरी ओर सोनिया को तलाकनामे पर गवाह के तौर पर गांव के ही 4 लोगों के अलावा बेकोबार पंचायत के मुखिया रहमत अली के भी हस्ताक्षर हैं. बावजूद इसके सोनिया के आसपास के लोग सोनिया की हर संभव मदद करने को तैयार हैं और इंसाफ की लड़ाई में उसका साथ निभा रहे हैं.

Intro:भले ही तीन तलाक को खत्म कर दिया गया हो लेकिन आज भी मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक का दंश झेलने को मजबूर है । कोडरमा के बेकोबार में निकाह के 22 साल बाद सोनिया उर्फ अजूबा खातून को उसके शौहर सलामत मियां ने डाक के जरिए तलाकनामा भेजकर तीन तलाक दे दिया है ।बहरहाल सोनिया खातून ने सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है ।


Body:यह हैं कोडरमा के बेकोबार की रहने वाली सोनिया उर्फ अजूबा खातून ,इस महिला को उसके शौहर सलामत मियां ने डाक के जरिए तलाकनामा भेजकर तीन तलाक दे दिया है । सुनकर भले ही अजीब लग रहा है कि हमारे देश में तीन तलाक को निरस्त करते हुए सरकार ने इसके खिलाफ कानून बना दिए हैं तो फिर तीन तलाक क्यू ।5 महीने से सोनिया अजूबा खातून के उसके शौहर उसे छोड़कर अलग रह रहा हैं । इन 5 महीनों के दरमियान उसके शौहर उसे तीन बार तलाक दे दिया है ।बहरहाल सोनिया खातून उर्फ अजूबा खातून ने सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है ।

बाईट:-सोनिया खातून ।

सोनिया उर्फ अजूबा खातून और सलामत मियां का निकाह 1997 में हुआ था । इन 20 सालों में सलामत मियां और अजूबा खातून के दो बेटे और तीन बेटियां हैं ,जिसमें से एक बेटा और एक बेटी अजूबा के साथ तो दो बेटी और एक बेटा सलामत मियां के साथ रहता है । 5 महीने से वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चे को छोड़कर कहीं अलग जगह पर रह रहा है इसके अलावा घर से जाते वक्त में उसने 2 बच्ची के लिए मकान के एक छोटे हिस्से को छोड़कर बाकी घर में ताला लगा दिया है । ऐसे में सोनिया उर्फ अजूबा खातून और उसके बच्चों का का जीवन गुजर बड़ी मुश्किल से हो रहा हैं ।

बाईट:-उजमा परवीन ,अजीबा खातून की बेटी ।

पिछले 5 महीने से जब से सलामत मियां अपनी पत्नी अजूबा को छोड़कर चला गया है तब से आसपास के लोग और सलामत मियां का बाकी परिवार के जरिए ही अजीब और उसके दोनों बच्चों का गुजारा चल रहा है । अपने भाई सलामत मियां के द्वारा अजूबा को दिए गए तीन तलाक से मुस्तकीम मियां भी हैरान हैं और उनका कहना है कि जब तीन तलाक असंवैधानिक हो गया है तो फिर अजूबा को तीन तलाक क्यों दिया गया । ऐसे में सरकार और प्रशासन को अजूबा के साथ न्याय और इंसाफ करना चाहिए ।
बाईट:-मुस्तकीम मियां ,सलामत मियां का भाई ।

सोनिया उर्फ अजूबा खातून को डाक से मिले तीन तलाक के बाद पीड़िता सोनिया खातून सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई हैं साथ ही राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री ,राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है । वही इस मसले पर शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक ने कहा कि इस मामले पर प्रशाशनिकअधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।
बाईट:-नीरा यादव ,शिक्षा मंत्री ।


Conclusion:डाक के जरिए सोनिया और अजूबा खातून को जो तलाकनामा मिला है उस पर गवाह के तौर पर गांव के ही 4 लोगों के अलावा बेकोबार पंचायत के मुखिया रहमत अली का भी हस्ताक्षर है । बावजूद इसके सोनिया उर्फ अजूबा खातून के आसपास के लोग सोनिया खातून को हर संभव मदद करने को तैयार हैं और सोनिया के लिए प्रशासन से न्याय और इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.