ETV Bharat / state

Vande Bharat Express in Koderma: कोडरमा बरकाकाना रेलखंड पर दौड़ी हाई स्पीड ट्रेन, लोगों में वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ सेल्फी लेने की लगी होड़

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 4:40 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 5:13 PM IST

High speed Vande Bharat Express train running on Koderma Barkakana railway line
डिजाइन इमेज

पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल के दौरान कोडरमा बरकाकाना रेलखंड से गुजरी. कोडरमा, हजारीबाग और रामगढ़ के लोगों को हाई स्पीड ट्रेन की सौगात मिली. कोडरमा रेलवे स्टेशन में वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में काफी उत्साह नजर आया.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: पटना से चलकर गया होते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे ही कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंची लोग इस रेलगाड़ी की एक झलक देखने को बेताब दिखे. कोडरमा में वंदे भारत एक्सप्रेस के पहुंचने पर जगह-जगह लोगों ने इस ट्रेन का स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा पहुंची पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रेन संग सेल्फी लेने के लिए लोगों में मची होड़

कोडरमा के रास्ते गुजरती इस ट्रेन की तस्वीरों को लोग अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए, साथ ही भारी संख्या में लोगों ने ट्रेन के साथ सेल्फी ली. एक लंबे समय से यहां के लोगों की मांग थी कि हजारीबाग, बरकाकाना होते हुए रांची तक इस नए रेलखंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो. कोडरमा रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नए रेलखंड होते हुए हजारीबाग, बरकाकाना और रांची के लिए रवाना हो गई है.

इस मौके पर सैकड़ों लोग इस ट्रेन के ऐतिहासिक पल का गवाह बने. लोगों ने कहा कि इस ट्रेन के जरिए उनके सपनों का भारत अब हकीकत में बदल रहा है. छोटे-छोटे स्टेशनों से होते हुए यह हाई स्पीड ट्रेन कोडरमा और आसपास के लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब यह ट्रेन कोडरमा से होते हुए हजारीबाग और बरकाकाना के रास्ते रांची पहुंचेगी तो इस रूट पर सफर में समय कम लगेगा साथ ही प्राकृतिक की मनोरम वादियां का ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करेगी. वहीं भाजपा नेता रमेश सिंह ने कहा कि कोडरमा, बरकाकाना, रांची रेलखंड की आधारशिला तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी. उनके सपनों के इस नए रेलखंड पर हाई स्पीड ट्रेन का परिचालन अब शुरू होने जा रहा है, जो वाकई खुशी की बात है.

Last Updated :Jun 12, 2023, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.