Accident In Koderma Valley: कोडरमा घाटी में जिंदा जला ड्राइवर, गैस टैंकर और ट्रक में हुई थी टक्कर

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 5:14 PM IST

Accident In Koderma Valley

झारखंड में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोडरमा घाटी में गैस टैंकर और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद गैस टैंकर में आग लग गई. जिसमें टैंकर चालक की झुलसने से मौत हो गई है. वहीं हादसे के बाद कोडरमा घाटी में जाम लग गया. हालांकि पुलिस जाम को क्लियर कराने में जुटी रही.

कोडरमा: बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी में रविवार को गैस टैंकर और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस घटना में गैस टैंकर के चालक की जलकर मौत हो गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा घाटी के जमसौति नाला के पास तीखा मोड़ पर गैस टैंकर और ट्रक में सीधी भिड़ंत के बाद टैंकर के केबिन में आग लग गई. वहीं टैंकर का ड्राइवर वाहन में बुरी तरह से फंस गया. इस कारण टैंकर के केबिन में ही चालक की झुलसने से मौत हो गई.

ये भी पढे़ं-सड़क हादसे में जीजा साले की मौत, परिजन के दाह संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे घर

फायर ब्रिगेड की टीम ने मुश्किल से आग पर पाया काबूः इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक टैंकर चालक की झुलस कर मौत हो चुकी थी. इधर, बीच सड़क पर हुई इस दुर्घटना के बाद कोडरमा घाटी में सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जिसे वन वे ट्रैफिक के जरिए क्लियर कराया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची कोडरमा पुलिस घाटी में जाम को क्लियर कराने में जुटी हुई है.

पुलिस शव के शिनाख्त में जुटीः मौके पर पहुंचे कोडरमा थाना के एएसआई शिव कुमार शर्मा ने बताया कि टैंकर के केबिन में उसका ड्राइवर बुरी तरह फंस गया था. इस कारण उसकी झुलसने से मौत हो गई. उसे वाहन से निकालने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस कारण उसकी झुलस कर मौत हो गई है. वहीं अब तक मृतक चालक की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी हुई है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजाः वहीं मामले में अब तक यह भी पता नहीं लग पाया है कि आखिर टैंकर कहां से कहां जा रहा था. क्योंकि टैंकर के केबिन में आग लगने से वाहन का सारा पेपर जल गया है. हालांकि पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है और फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.