ETV Bharat / state

कोरोना को रोकने की कोशिश जारी, कोडरमा सदर अस्पताल में बना फ्लू कॉर्नर

author img

By

Published : Mar 21, 2020, 12:33 PM IST

कोरोना वायरस से निपटने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं. इसे लेकर कोडरमा सदर अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी बनाया गया है.

कोडरमा सदर अस्पताल में बनाया गया फ्लू कॉर्नर
Flu Corner built in Koderma Sadar Hospital

कोडरमा: जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं. सदर अस्पताल में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी बनाया गया है और इसे फ्लू कॉर्नर का नाम दिया गया है.

देखें पूरी खबर

8 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार

फ्लू कॉर्नर सदर अस्पताल के पुराने बिल्डिंग में बनाया गया है और यहां अलग से डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मामले में फ्लू कॉर्नर के नोडल अधिकारी डॉक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि कोरोना के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने यह पहल की है, ताकि इसके चपेट में दूसरे मरीज ना आ जाएं. इसके लिए अलग से वार्ड बनाकर संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है जो सदर अस्पताल के मुख्य बिल्डिंग से अलग पुराने महिला वार्ड में 8 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार है.

ये भी पढ़ें-रामगढ़: 3 संदिग्ध कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया

होम क्वारंटाइन की सलाह

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ शरद ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस के संदिग्धों की जांच और इलाज के लिए तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. यह वार्ड पूरी तरह से आइसोलेटेड है, साथ ही दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा तिलैया, पत्थलडीहा, चंदवारा और डोमचांच में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जबकि कोडरमा सदर अस्पताल से अलग 50 बेड वाले आइसोलेशन वार्ड का भी निर्माण खनन संस्थान कोडरमा में किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.