ETV Bharat / state

कोडरमा में रामनवमी से पहले फ्लैग मार्च, पुलिस का लोगों से शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 11:43 AM IST

कोडरमा में रामनवमी से पहले फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों से सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए, सौहार्दपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्योहार मनाने की अपील की गई.

Flag march before Ram Navami
Flag march before Ram Navami

कोडरमा: रामनवमी से पहले सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर आज कोडरमा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों से शांति बहाल रखने की अपील की गई. जिला के सभी थाना क्षेत्रों में जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया. वहीं, झुमरीतिलैया और कोडरमा में एसडीओ मनीष कुमार की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें कोडरमा एसडीपीओ अशोक कुमार भी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: आईपीएस अधिकारियों के जिम्मे झारखंड में रामनवमी की सुरक्षा, एडीजी से लेकर डीआईजी रैंक के अधिकारियों की जिलों में तैनाती

फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष बलों ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. फ्लैग मार्च के दौरान लोगों के बीच माइकिंग से संदेश भी प्रसारित किए गए और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई. कोडरमा एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि 2 सालों के बाद रामनवमी मनाने का मौका मिला है. लोग रामनवमी पर्व खुशियों के साथ मनाएं और एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला प्रशासन हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. वहीं, कोडरमा एसडीपीओ अशोक कुमार ने कहा कि पर्व को पर्व की तरह मनाए, हुड़दंग न करें, उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष नज़र हैं अगर हुड़दंग होगा तो पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.