ETV Bharat / state

कोडरमा: किसान सेवा साव ने मेहनत से बंजर भूमि के मिट्टी को बनाया सोना, 6 एकड़ भूमि में लहलहाई फसल

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 12:03 PM IST

farmer did farming during corona in koderma
बंजर जमीन पर खेती

लॉकडाउन के कारण हर वर्ग के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था. इसके लिए सरकार लगातार लोगों को राशन मुहैया करा रही थी. इसी क्रम में कोडरमा में कृषक सेवा साव के परिवार ने बंजर जमीन पर खेती कर लॉकडाउन के दौरान अपने और अपने परिवार को भरण पोषण किया.

कोडरमा: लॉकडाउन से जहां समाज का हर तबका प्रभावित हुआ. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस विकट परिस्थिति में भी अपनी मेहनत और कार्यशैली में बदलाव लाकर परिस्थितियों को अपने काबू में कर रखे है. ऐसा ही एक परिवार कृषक सेवा साव का परिवार है. जिन्होंने कोरोना काल में बंजर खेत में खेती कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण किया.

देखें पूरी खबर

कोरोना का नहीं था भय
कोडरमा जिला के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत ग्राम सरदारोडीह के रहने वाले इस परिवार को पिछले 6 महीनों में आवश्यक सामानों को जुटाने के लिए बहुत ज्यादा घर से निकलने की जरूरत नहीं पड़ी. परिवार के मुखिया सेवा साव बताते हैं कि कैसे कोरोना आया और कैसे कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ा, इस बात से उन्हें बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ा. सुबह से शाम तक खेतों में मेहनत मजदूरी कर जो पसीने बहाए, इसकी वजह से कोरोना उनके परिवार के आस पास तक नहीं फटक पाया.

इसे भी पढ़ें- मोबाइल चोरी और छिनतई के 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल

चार एकड़ भूमि पर की खेती
सेवा साव अपनी चार एकड़ भूमि में पिछले 16 सालों से खेती करते आ रहे हैं, लेकिन कुछ सालों से इनकी चार एकड़ भूमि बंजर पड़ी थी. इस भूमि पर सेवा साव और उनके परिवार ने मेहनत कर बंजर भूमि की मिट्टी को सोना बनाया. अब इस भूमि पर खेती होती रहती हैं. बड़े पैमाने पर इस खेत में सब्जियां उपजाई जाती हैं, जो कोडरमा और आसपास के बाजारों में बिकती है. सेवा साव, उनकी पत्नी उर्मिला देवी, चार बेटे अजय साव, राजेंद्र साव, अशोक साव और श्रवण साव के अलावा उनकी तीन बहुएं और सेवा साव के पोते-पोतिया इस कार्य में उनकी मदद करते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.