ETV Bharat / state

सावधान! झारखंड में ब्रांडेड के नाम पर ग्राहकों को चिपकाया जा रहा डुप्लीकेट माल, कोडरमा की दो दुकानों पर छापामारी से खुलासा

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 4:47 PM IST

कोडरमा के झुमरी तिलैया में ब्रांडेड कपड़ों के नाम पर नामी कंपनी के नाम वाली डुप्लीकेट जींस बेचने का खुलासा हुआ है. स्पार्की कंपनी के नाम पर चल रही धोखाधड़ी पकड़े जाने के बाद दो दुकानों के संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

duplicate jeans in Jhumri Telaiya
झारखंड में ब्रांडेड के नाम पर ग्राहकों को चिपकाया जा रहा डुप्लीकेट माल

कोडरमा: ब्रांडेड और महंगी जींस पहनने का शौक रखने वाले सावधान हो जाएं. झारखंड में प्रतिष्ठित दुकानों के मालिक भी ग्राहकों को ब्रांडेड कपड़े के नाम पर डुप्लीकेट जींस और शर्ट चिपका रहे हैं. इसका खुलासा कोडरमा के झुमरी तिलैया शहर की दो प्रतिष्ठित कपड़ों की दुकानों पर छापामारी के बाद हुआ है. यहां की प्रतिष्ठित दुकान गणपति गारमेंट और गुप्ता होलसेल बाजार से भारी मात्रा में स्पार्की कंपनी की डुप्लीकेट जींस बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें-रांचीः नकली जींस फैक्ट्री का भंडाफोड़, ब्रांडेड कंपनियों का डुप्लीकेट माल बरामद

दिल्ली से आई ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने पुलिस के सहयोग से इन दो दुकानों में छापेमारी की तो दोनों दुकानों से स्पार्की नाम वाली डुप्लीकेट जींस और शर्ट बरामद हुई. आरोप है कि यह यह दोनों दुकानदार 300 से 400 रुपये की जींस को ब्रांडेड बताकर कर ग्राहकों को 1500 से 1600 रुपए में बेचा करते थे. गुप्ता होलसेल बाजार और गणपति गारमेंट के संचालक के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम और धारा 420 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

देखें पूरी खबर

बिहार में चल रहा धोखाधड़ी का धंधा

छापेमारी के लिए दिल्ली से पहुंचे ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी के एमडी परविंदर कुमार ने बताया कि बिहार-झारखंड में बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर डुप्लीकेट जींस ग्राहकों को ऊंची कीमत पर बेची जा रही है. अब तक बिहार-झारखंड की 50 दुकानों में छापेमारी की जा चुकी है.

यहां भी की जा चुकी है छापेमारी

इससे पहले हजारीबाग, पलामू और रांची में भी छापेमारी की गई थी. उन्होंने बताया कि तिलैया बाजार में भी बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट जींस बेचे जाने की सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की गई है. गणपति गारमेंट से 68 डुप्लीकेट जींस, जबकि गुप्ता होलसेल बाजार से भारी मात्रा में जींस और शर्ट दोनों बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.