ETV Bharat / state

कोडरमा के नवलशाही में खदान हादसा, खाई में गिरा हाईवा, चालक की मौत

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 11:57 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कोडरमा में हुए पत्थर खदान हादसे में एक हाईवा चालक की मौत हो गई (Driver Died in Chamaro Stone Mine Accident). घटना चमारो पत्थर खदान की है (Chamaro Stone Mine in Koderma). दरअसल हाईवा अनियंत्रित होकर 40 फिट नीचे खादान में गिर गया और ये हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

कोडरमा: जिला के नवलशाही स्थित चमारो पत्थर खदान में हादसा हुआ है. इस हादसे में एक हाईवा चालक की मौके पर मौत हो गई है (Driver Died in Chamaro Stone Mine Accident). घटना के संबंध में बताया जाता है कि पत्थर खदान के अंदर से एक हाईवा बोल्डर लोड कर बाहर आ रहा था. इसी दौरान हाईवा अनियंत्रित होकर 40 फिट नीचे खदान में गिर गया और इस घटना में हाईवा चालक की मौके पर मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: कोडरमा: खदान हादसे में मारे गए पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद, डीसी ने दी सहायता राशि


पुलिस जांच में जुटी: मृतक हाईवा चालक की पहचान 25 वर्षीय ओमप्रकाश यादव के रूप में की गई हैं. जो नवलशाही के कुंडीधनवार का रहने वाला था. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. पुलिस खदान में हुए हादसे की जांच में जुट गई है. पुलिस यह जानने में जुटी हुई है कि खदान वैध तरीके से चलाया जा रहा था या अवैध तरीके से, साथ ही यह भी जांच का विषय है कि खदान में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं. कई ऐसे सवाल हैं कि पुलिस को जांच करने चाहिए ताकि हादसे के बारे में सही से पता चल पाए.

सुरक्षा मानकों की अनदेखी: कोडरमा जिले में कई ऐसे पत्थर खदान हैं जो अवैध तरीके से सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए संचालित किए जा रहे हैं. ऐसे खदानों में हादसे होते रहते हैं और लोगों की जान जाती रहती है. बताया जाता है कि ऐसे मामले में खदान संचालक पीड़ित पक्ष को मैनेज कर लेते हैं और मामला रफा-दफा कर लिया जाता है. जरूरत है ऐसे खदान संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की, जो सुरक्षा मानकों को धत्ता बताते हुए अवैध तरीके से पत्थर खदानों का संचालन कर रहे हैं. अपने फायदे के लिए दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं.

खदान पूर्व जिप अध्यक्ष के ससुर का है: फिलहाल जिस खदान में हादसा हुआ है वह पत्थर खादान पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के ससुर भीम साव का बताया जा रहा है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि इस खदान हादसे के बाद दोषी खदान संचालकों पर पुलिस की कितनी गाज गिरती है या इस बार भी खदान संचालक अपने रसूख से बचने में कामयाब हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.