Dead Body Recovered In Koderma: कोडरमा के पत्थर खदान में डूबे युवक का शव आठ दिन बाद बरामद, 11 जनवरी को डूबने से हुई थी मौत

Dead Body Recovered In Koderma: कोडरमा के पत्थर खदान में डूबे युवक का शव आठ दिन बाद बरामद, 11 जनवरी को डूबने से हुई थी मौत
कोडरमा के पत्थर खदान में डूबे युवक का शव आठ दिन बाद पानी में फूल जाने के कारण खुद उपला कर बाहर आ गया. इसके बाद प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने राहत की सांस ली. युवक की पत्थर खदान के पानी में डूबने से 11 जनवरी को मौत हो गई थी. वहीं शव मिलने के बाद परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
कोडरमा: कोडरमा के डोमचांच स्थित गुदहर पत्थर खदान में डूबे युवक का शव घटना के आठवें दिन बुधवार को बरामद कर लिया गया है. आपको बता दें कि 11 जनवरी की दोपहर रविंद्र कुमार मेहता अपने कुछ दोस्तों के साथ डोमचांच श्मशान घाट के समीप बंद पड़े गुदहर पत्थर खदान में नहाने के लिए गया था. इसी दौरान रविंद्र खदान के गहरे पानी में डूब गया था और उसकी मौत हो गई थी.
ना गोताखोर निकाल पाए शव, ना एनडीआरएफ की टीमः घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों ने खदान में डूबे रविंद्र के शव को ढूंढने का भरसक प्रयास किया, लेकिन स्थानीय गोताखोर खदान में डूबे रविंद्र का शव ढूंढने में असफल रहे थे. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा खदान से शव निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को देवघर से बुलाया गया था. 13 जनवरी से एनडीआरएफ की 11 सदस्यीय टीम लगातार सुबह से शाम तक शव को ढूंढने का प्रयास करती रही. खदान में पूर्व से मिट्टी भराई का काम चलने के कारण एनडीआरएफ टीम को कई परेशानियां भी झेलनी पड़ी. एनडीआरएफ टीम के सदस्य जब गहरे पानी में जाते थे, उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इस कारण एनडीआरएफ की टीम खदान से शव निकालने में असफल रही थी.
खदान से पानी निकाले जाने के दौरान खुद ही शव आया बाहरः जिसके बाद मंगलवार से गहरे खदान से पानी निकालने की कवायद भी शुरू की गई थी. जब खदान से पानी निकाले जाने लगा तो खदान में डूबे रविंद्र का शव पानी के ऊपर खुद आ गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी. सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम ने खदान के पानी से शव को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना से मृतक के परिजन आहत हैं. शव निकलने के बाद परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. गौरतलब है कि मृतक रविंद्र कुमार मेहता डोमचांच नगर पंचायत में बतौर ड्राइवर के पद पर कार्यरत था.
